रायपुर। पुलिस अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखे हुए है इसी के चलते आज शहर के आउटर आमानाका टाटीबंध बायपास रोड पर ट्रक के साथ पकड़े गए दो लोगों ...
- Advertisement -
रायपुर। पुलिस अपने सूचना तंत्र को मजबूत रखे हुए है इसी के चलते आज शहर के आउटर आमानाका टाटीबंध बायपास रोड पर ट्रक के साथ पकड़े गए दो लोगों के पास से सवा किलो अफीम व 25 किलो डोडा बरामद किया गया है। मामले में पुलिस ने नागपुर निवासी मनदीप और रंजीत सिंह को गिरफ्तार किया है. ये दोनों झारखंड व पश्चिम बंगाल से होकर अपने ट्रक में रायपुर के रास्ते अफीम और डोडा महाराष्ट्र ले जा रहे थे. उससे पहले ही रायपुर पुलिस ने इन्हे पकड़ लिया,पूछताछ के बाद पुलिस और भी अधिकृत जानकारी मुहैया करायेगी।
थाना प्रभारी आमानाका के नेतृत्व में पुलिस की टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताए गए हुलियों के व्यक्तियों एवं ट्रक वाहन की पतासाजी प्रारंभ करते हुए ट्रैप पार्टी लगाया गया। टीम द्वारा पतासाजी करने के दौरान ट्रक वाहन को थाना आमानाका क्षेत्रांतर्गत टाटीबंध स्थित नया बाईपास रोड़ पास चिन्हांकित कर रोका गया। ट्रक के अंदर दो व्यक्ति सवार थे जिनसे पूछताछ करने पर अपना नाम मनदीप सिंह रंधावा एवं रंजीत सिंह ढिल्लन निवासी नागपुर (महाराष्ट्र) का होना बताए। टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक की तलाशी लेने पर ट्रक की केबिन में अफीम एवं डोडा रखा होना पाया गया। अफीम एवं डोडा रखने के संबंध में किसी प्रकार का वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत करने कहने पर उक्त दोनों व्यक्ति के द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था कि टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपियों ने बताया गया कि वे लोग अफीम व डोडा को झारखण्ड के गुमला से लेकर आ रहे थे तथा मांग के अनुसार अलग - अलग राज्यों में लोगों के पास बिक्री करते है। जिस पर टीम द्वारा आरोपी मनदीप सिंह रंधावा एवं रंजीत सिंह ढिल्लन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 किलो 450 ग्राम अफीम कीमती लगभग 3,00,000 रूपये, 29 किलो 200 ग्राम डोडा कीमती लगभग 1,50,000 रूपये, तथा अफीम एवं डोडा तस्करी हेतु प्रयुक्त ट्रक क्रमांक सी जी/04/एच व्ही/9645 कीमती लगभग 20,00,000 रूपये जुमला कीमती लगभग 24,50,000 रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना आमानाका में अपराध क्रमांक 252/21 धारा 15ख, 18ख नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्यवाही किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं