00 खेलों के विकास के लिए धनराशि की कमी नहीं होगी-मुख्यमंत्री रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजि...
00 खेलों के विकास के लिए धनराशि की कमी नहीं होगी-मुख्यमंत्री
रायपुर / मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में आयोजित बैठक में विभिन्न खेल संघों के प्रतिनिधियों और खिलाडिय़ों के साथ प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने, खेल सुविधाओं के विकास और खेल प्रतिभाओं को निखारने से सम्बंधित विषयों पर विस्तार के साथ विचार-विमर्श किया। उन्होने एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में बैडमिंटन अकादमी शुरू होगी। खेलों के विकास के लिए धनराशि की कमी नहीं होगी।
छत्तीसगढ़ खेल प्राधिकरण के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के कोचों की नियुक्ति की जाएगी.छत्तीसगढ़ के बड़े उद्योगों को दी जाएगी स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी.कोचों की नियुक्ति, खिलाडिय़ों की आवासीय सुविधा और डाइट की व्यवस्था के लिए लिया जाएगा बड़े उद्योगों से सीएसआर मद से सहयोग.मुख्यमंत्री ने सभी खेल संघों से अच्छे कोच नियुक्त करने का आग्रह किया.पुलिस और वन विभाग की तरह ही अन्य विभागों में खिलाडिय़ों को नौकरी देने के संबंध में विचार विमर्श किया जाएगा.खेल प्राधिकरण की समिति में खिलाड़ी शामिल किए जायेंगे।
इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल वर्चुअल रूप से जुड़े। मुख्यमंत्री निवास में संसदीय सचिव श्री विनोद सेवनलाल चंद्राकर, मुख्यमंत्री के सचिव श्री सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री नीलम नामदेव एक्का, संचालक खेल श्रीमती श्वेता सिन्हा, छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव श्री गुरुचरण सिंह होरा सहित ओलंपिक संघ और विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी, अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पदमश्री सबा अंजुम, हॉकी खिलाड़ी मृणाल चौबे, वेटलिफ्टर आकाशदीप सारंग सहित अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं