Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

पल्स पोलियो अभियान की तैयारी: कुरंदी और तिरिया पीएचसी का सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण

पल्स पोलियो अभियान की तैयारी: कुरंदी और तिरिया पीएचसी का सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण वैक्सीन भंडारण, टीम संरचना और बूथ ...

पल्स पोलियो अभियान की तैयारी: कुरंदी और तिरिया पीएचसी का सीएमएचओ ने किया औचक निरीक्षण
वैक्सीन भंडारण, टीम संरचना और बूथ तैयारी की हुई विस्तृत समीक्षा
बस्तर कलेक्टर हरिस एस के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. संजय बसाक तथा जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री ने आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुरंदी और तिरिया का औचक निरीक्षण किया। आगामी पल्स पोलियो अभियान (21–23 दिसंबर) के मद्देनज़र दोनों अधिकारियों ने तैयारी की बारीकी से समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान दोनों पीएचसी में उपलब्ध ILR यूनिट और डीप फ्रीजर की गुणवत्ता का परीक्षण किया गया। अधिकारियों ने आवश्यक पोलियो वैक्सीन की उपलब्धता, टीमों की संख्या, तथा बूथवार संभावित लाभार्थी बच्चों की सूची के संबंध में जानकारी संस्था प्रभारियों—कुरंदी की सपना आडवाणी और तिरिया के किरण चंद्राकर—से प्राप्त की।
अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही जिला वैक्सीन भंडार में उपलब्ध पोलियो वैक्सीन का वितरण सभी केंद्रों तक सुनिश्चित कर दिया जाएगा। निरीक्षण के दौरान डॉ. जीशान खान, वरिष्ठ NMA मतीन खान, प्रेमनाथ, राजेश तिवारी, पर्यवेक्षक सोहन कश्यप, शीला नायक (लैब टेक्नीशियन) सहित सभी अधीनस्थ कर्मचारी उपस्थित रहे। पीएचसी तिरिया में उपलब्ध एंबुलेंस को भी पल्स पोलियो अभियान में उपयोग के लिए जिला टीकाकरण अधिकारी द्वारा प्रभारी को निर्देशित किया गया। तिरिया में RMA किरण चंद्राकर, नेत्र सहायक अधिकारी रायमन बघेल, तथा स्टाफ नर्सों ने स्वास्थ्य सेवाओं की वर्तमान स्थिति से अधिकारियों को अवगत कराया।
वहीं, कुरंदी पीएचसी में आयुष चिकित्सक डॉ. पी. साहू तथा अन्य स्वास्थ्य कर्मी—श्रीमती प्रिय रामकर, चंद्रिका मांझी, रवि नाग, लखमी कश्यप, रेणु अधिकारी (LHV)—भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket