जनजाति गौरव दिवस पर 155 लोगों को मिली स्वास्थ्य सुविधाएँ धरती के वीर पुत्र बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जन...
जनजाति गौरव दिवस पर 155 लोगों को मिली स्वास्थ्य सुविधाएँ
धरती के वीर पुत्र बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित जनजाति गौरव दिवस के एक दिवसीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 155 मरीजों की जांच कर आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ प्रदान कीं। शिविर का नेतृत्व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक द्वारा किया गया।
शिविर संचालन की जिम्मेदारी डॉक्टर एस.एस. टेकाम के पास रही। सीपीएम पी.डी. बस्तियां की उपस्थिति में डॉक्टर रोहित कश्यप, एमओ आरएमए धर्मेंद्र देवांगन, विकास दास, मैदानी सुपरवाइज़र नरेश मरकाम, दिनेश पराते, प्रशांत श्रीवास्तव और सुंदर मरकाम सहित स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम पूरे समय ड्यूटी पर तैनात रही।
शिविर में 108 लोगों का बीपी परीक्षण, 80 लोगों का शुगर परीक्षण, 10 व्यक्तियों का सिकलिन परीक्षण किया गया। त्वचा रोग के 20 मरीजों को उपचार उपलब्ध कराया गया, पाँच लोगों का एचबी परीक्षण किया गया और कुल 135 सामान्य मरीजों की जांच की गई।
शिविर की विशेष उपलब्धि यह रही कि मौके पर ही छह आयुष्मान कार्ड और तीन वय वंदन कार्ड का निर्माण किया गया। इस कार्य में जिला नोडल आयुष्मान कार्ड प्रभारी पृथ्वी साहू एवं उनकी टीम का अहम योगदान रहा। उक्त जानकारी प्रभारी मीडिया अधिकारी शकील खान द्वारा दी गई।
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T





कोई टिप्पणी नहीं