सीएमएचओ के हस्तक्षेप से बस्तर की ललिता मौर्य को मिली राहत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक के हस्तक्षेप से बस्तर जिले की ललिता मौर्य को उपचार में खर्च की गई राशि वापस मिल गई। ललिता पिता महेश मौर्य (25 वर्ष) निवासी तेली मारेगा मास्टरपारा हैं। वे बस्तर ओलंपिक की विकासखंड स्तरीय लंबी कूद स्पर्धा में हिस्सा लेते हुए घायल हो गई थीं, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था।

परिजनों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेकाज से एमपीएम अस्पताल में भर्ती कराया था। स्वास्थ्य मंत्री मान. श्याम बिहार जायसवाल के विशेष सहायक के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ. बसाक और आयुष्मान कार्ड के जिला नोडल अधिकारी पृथ्वी साहू ने अस्पताल जाकर ललिता से भेंट की और स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली।

उन्होंने एमपीएम अस्पताल प्रबंधन से चर्चा कर ललिता का आयुष्मान कार्ड सक्रिय करवाया, जिसके पश्चात परिजनों द्वारा जमा की गई ₹6800 की राशि तत्काल लौटा दी गई। साथ ही, आगे के संपूर्ण उपचार को आयुष्मान कार्ड के माध्यम से कराने के निर्देश दिए गए।

अस्पताल प्रबंधन ने सीएमएचओ के निर्देशों पर सहमति जताते हुए न केवल राशि लौटाई बल्कि आगे का संपूर्ण इलाज भी कार्ड से करने की व्यवस्था सुनिश्चित की। यह कदम आयुष्मान योजना की प्रभावशीलता और प्रशासनिक तत्परता का प्रतीक माना जा रहा है।

— रिपोर्ट: 4thColumn.in संवाददाता, बस्तर

इसे भी पढ़ें :


📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T