Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

तोकापाल में बिना दस्तावेज़ के धान का परिवहन पकड़ा गया, प्रशासन ने वाहन किया जब्त

जगदलपुर :  प्रशासनिक टीम ने तोकापाल मुख्य मार्ग पर एक पिकअप वाहन (क्रमांक CG 17 H 2068) को रोककर बड़ी कार्रवाई की है। वाहन में बिना अनुमति क...

जगदलपुर : प्रशासनिक टीम ने तोकापाल मुख्य मार्ग पर एक पिकअप वाहन (क्रमांक CG 17 H 2068) को रोककर बड़ी कार्रवाई की है। वाहन में बिना अनुमति के कृषि उपज का परिवहन किया जा रहा था।


मिली जानकारी के अनुसार, उक्त वाहन बास्तानार बाजार से धान, मक्का और कोदो-कुटकी (कोसरा) लोड कर जगदलपुर की ओर जा रहा था। वाहन की तलाशी लेने पर 44 बोरी धान, 32 बोरी मक्का और 6 बोरी कोदो-कुटकी पाई गई।


कार्रवाई के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार तोकापाल, राजस्व निरीक्षक केशलूर और पटवारी रायकोट मौके पर उपस्थित थे। जब वाहन चालक से परिवहन से संबंधित दस्तावेज़ और मंडी रसीद मांगी गई, तो वह धान के लिए कोई प्रमाणपत्र या रसीद प्रस्तुत नहीं कर सका।



मंडी सचिव से संपर्क करने पर बताया गया कि धान के लिए कोई रसीद नहीं काटी गई थी, जबकि मक्का के लिए 745 क्विंटल का आज (8 नवम्बर 2025) का रसीद कटा था। दस्तावेज़ पेश न किए जाने पर अनिल कुमार भूरा और धर्मेंद्र भूरा के खिलाफ कार्रवाई की गई।


प्रशासन ने मौके पर चार-चार बोरी का नमूना जब्त कर पूरी गाड़ी को सीज़ किया और उसे मंडी कोपागुड़ा के सुपुर्द कर दिया।


अधिकारियों ने बताया कि धान खरीदी सीजन के दौरान अवैध परिवहन पर सख्त निगरानी रखी जा रही है, ताकि बिना रसीद या अनुमति के खरीदी-बिक्री को रोका जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket