Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

रायपुर के अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज, सिंधी समाज जगदलपुर ने जताया आक्रोश

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश में अचानक सामाजिक माहौल को भड़काने वाले बयानों को लेकर क्रांतिकारी सेना से जुड़े रायपुर निवासी अमित बघे...

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ जैसे शांत प्रदेश में अचानक सामाजिक माहौल को भड़काने वाले बयानों को लेकर क्रांतिकारी सेना से जुड़े रायपुर निवासी अमित बघेल पर सिंधी समाज ने आपत्ति जताई है। बघेल पर आरोप है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर जातिवाद फैलाने और सनातन धर्म सहित सिंधी समाज के आराध्य देवताओं के प्रति अमर्यादित टिप्पणी की है।



सिंधी समाज के सदस्यों का कहना है कि अमित बघेल ने न केवल झूलेलाल भगवान, अग्रसेन महाराज और पं. दीनदयाल उपाध्याय जैसे पूज्य व्यक्तित्वों का अपमान किया, बल्कि सिंधी समाज के लोगों को “पाकिस्तानी” कहकर घृणा फैलाने की कोशिश की है।



इस विवाद को लेकर जगदलपुर सिंधी समाज के पदाधिकारी और सदस्यगण आज गुरुद्वारा में एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए कोतवाली थाने पहुँचे और थाना प्रभारी भोला सिंह को अमित बघेल के खिलाफ FIR दर्ज करने का आवेदन सौंपा।


इस दौरान समाज के प्रमुख पदाधिकारी — मनीष मूलचंदानी, सुंदर भोजवानी, सुनील दंडवानी, हरेश नागवानी, विशाल दूल्हानी, बृजलाल नागवानी, गुलशन माधवानी, अनिल हासानी, बसंत मेघानी, डुला लछवानी, मनोज मूलचंदानी, गोपाल तीर्थानी, सन्नी बजाज, निखिल कलवानी, विनोद मूलचंदानी, भीखम दूल्हानी, मयंक नत्थानी, गौरव लालवानी, रोहित हासानी, अमित गोविंदानी, गिरधारी संगतानी, संजय नत्थानी, नवीन नंदवानी, और यश मेठानी सहित अनेक समाजसेवी उपस्थित रहे।


समाज ने प्रशासन से मांग की है कि अमित बघेल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति धार्मिक आस्था और सामाजिक सौहार्द को ठेस पहुँचाने की हिम्मत न करे।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket