जनपद उपाध्यक्ष ने किया पानी टैंकर वितरण, बाघनपाल में ग्रामीणों की मांग पूरी जनपद उपाध्यक्ष ने किया पानी टैंकर...
- Advertisement -
![]()
जनपद उपाध्यक्ष ने किया पानी टैंकर वितरण, ग्रामीणों की पुरानी मांग हुई पूरी
लोहण्डीगुड़ा, 21 अगस्त 2025। जनपद पंचायत लोहण्डीगुड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाघनपाल में आज लंबे समय से लंबित मांग पूरी हुई। ग्रामीणों की पेयजल समस्या को देखते हुए जनपद पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. बसंत कश्यप ने पानी टैंकर का वितरण किया।
इस अवसर पर डॉ. कश्यप ने कहा— “हमारा प्रयास है कि क्षेत्र के हर कोने तक विकास की गति पहुँचे। चाहे पानी का टैंकर हो, सड़क, पुल-पुलिया या भवन—इन सभी सुविधाओं को पूरा करने की दिशा में निरंतर काम होता रहेगा।”
कार्यक्रम में उपस्थित
सरपंच फाल्गुनी मौर्य, ग्राम प्रमुख बलदेव ठाकुर, ग्राम पटेल सुकलो पटेल, पंच डमरू धर, समलू कश्यप, कुमार सिन्हा, भूकसन मौर्य, सकरू मौर्य, कुरसो बघेल, गुडरा मौर्य, पिलू कश्यप, सोनाधार कश्यप, उमेन्द्र ठाकुर सहित अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह वीडियो ज़रूर देखें
महाविद्यालय में कार्यशाला
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 WhatsApp Channel
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 WhatsApp Channel
कोई टिप्पणी नहीं