बस्तर में दो बच्चों की आंखों का मोतियाबिंद ऑपरेशन सफल, अंधत्व निवारण अभियान को मिली नई गति जगदलपुर, 31 जुलाई 2025 ...
राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम के अंतर्गत बस्तर जिला प्रशासन ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कलेक्टर श्री हरिस एस के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक एवं सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद के मार्गदर्शन में नेत्र चिकित्सालय अम्बक (महारानी अस्पताल, जगदलपुर) में लगातार मोतियाबिंद ऑपरेशन किए जा रहे हैं।
गुरुवार को इसी क्रम में सुकमा और बस्तर जिले के दो बच्चों का सफल ऑपरेशन किया गया। ग्राम कुमाकोलेंग (सुकमा) निवासी 10 वर्षीय पूरन नाग, जिनकी दोनों आंखों में मोतियाबिंद था, उनकी बाईं आंख का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। वहीं, ग्राम पलवा (विकासखंड तोकापाल) निवासी 13 वर्षीय निशांत पटेल की दाहिनी आंख का ऑपरेशन सफलता पूर्वक किया गया।
इस ऑपरेशन में नेत्र सर्जन डॉ. सरिता थॉमस के नेतृत्व में नेत्र सहायक अधिकारी श्री कन्नूर हनुमंत राव, श्री भावेश सार्वा, स्टाफ नर्स अन्नपूर्णा साहू तथा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यह पहल न केवल बस्तर को मोतियाबिंद मुक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर है, बल्कि ग्रामीण अंचलों में भी समय पर इलाज की पहुंच सुनिश्चित करने की एक सफल मिसाल भी है।
🔗 इसे भी पढ़ें:
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T
कोई टिप्पणी नहीं