जगदलपुर में कलेक्टर और एसपी ने एनसीसी व स्काउट-गाइड की तिरंगा रैली को दी हरी झंडी जगदलपुर, 13 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दे...
जगदलपुर में कलेक्टर और एसपी ने एनसीसी व स्काउट-गाइड की तिरंगा रैली को दी हरी झंडी
जगदलपुर, 13 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश देने के लिए आज जगदलपुर में एक भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। लालबाग मैदान में आयोजित स्वतंत्रता दिवस के अंतिम रिहर्सल कार्यक्रम के उपरांत कलेक्टर श्री हरिस एस और पुलिस अधीक्षक श्री शलभ सिन्हा ने एनसीसी कैडेट और स्काउट-गाइड की इस रैली को तिरंगा लहराकर हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया।
उत्साह से भरे एनसीसी और स्काउट-गाइड के दल ने “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के गगनभेदी नारों के साथ तिरंगा यात्रा निकाली। रैली में शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए युवाओं ने नागरिकों को राष्ट्रध्वज के सम्मान और देशप्रेम का संदेश दिया।
इस अवसर पर आईपीएस श्री सुमित कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री महेश्वर नाग, एनसीसी विंग के अधिकारी एवं स्काउट-गाइड संगठन के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं