जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर ने शुरू की यूपीआई सुविधा, ग्रामीण ग्राहकों को मिलेगा घर बैठे बैंकिंग का लाभ जगदलपुर, 11 अगस्त 2025/...
जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक जगदलपुर ने शुरू की यूपीआई सुविधा, ग्रामीण ग्राहकों को मिलेगा घर बैठे बैंकिंग का लाभ
जगदलपुर, 11 अगस्त 2025/ कलेक्टर बस्तर एवं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्राधिकृत अधिकारी श्री हरिस एस के मार्गदर्शन और प्रयासों से सोमवार को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित जगदलपुर ने यूपीआई सुविधा प्रारंभ की। यह प्रदेश में रायपुर और दुर्ग सहकारी बैंकों के बाद तीसरा सहकारी बैंक बन गया है जिसने ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) की सुविधा उपलब्ध कराई है।
इसी क्रम में बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा निर्देशित साइबर सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत अपनी आधिकारिक वेबसाइट https://dccbjagdalpur.bank.in को भी लाइव किया है। इस डोमेन के तहत वेबसाइट लाइव करने वाला यह प्रदेश का पहला सहकारी बैंक है। ग्राहक यहां से डिजिटल सेवाओं और योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
कलेक्टर बस्तर एवं बैंक के प्राधिकृत अधिकारी श्री हरिस एस ने इस उपलब्धि पर बैंक अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा, “महीनों की कड़ी मेहनत के बाद बैंक यूपीआई प्लेटफॉर्म पर लाइव हुआ है। अब ग्राहक गूगल पे, फोनपे, व्हाट्सएप, पेटीएम जैसे लोकप्रिय माध्यमों से सुरक्षित और सुविधाजनक भुगतान कर सकेंगे।”
बस्तर संभाग के सात जिलों के लगभग 4 लाख ग्राहकों, जिनमें अधिकांश ग्रामीण किसान हैं, को अब छोटी-मोटी आर्थिक आवश्यकताओं के लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होगी। वे अपने घर से ही यह सुविधा ले सकेंगे। कलेक्टर ने उम्मीद जताई कि यह प्लेटफॉर्म आगे चलकर ग्राहकों की पहली पसंद बनेगा और उनके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव डालेगा।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुंवर सिंह ध्रुव ने बताया कि कलेक्टर ने व्यक्तिगत रुचि लेकर इस सुविधा को शुरू कराने में अहम भूमिका निभाई। इससे बैंक में फुटफॉल कम होगा और डिजिटाइजेशन को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर डीडीएम नाबार्ड श्री अभिजीत देवरी, उप आयुक्त सहकारिता डॉ. उषा ध्रुव, विषय विशेषज्ञ श्री धर्मपाल केरकेट्टा, चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री प्रतिक चिखलीकर, मुख्य लेखापाल श्री प्रदीप मजूमदार, स्थापना प्रभारी श्री संजय पांडेय और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं