बस्तर शिक्षा समाचार 2025: बनिया गांव में पालक-बालक सम्मेलन, मेधावी छात्रों को सम्मान और वृक्षारोपण जगदलपुर, 08 अगस्त 2025। बस्तर शिक...
बस्तर शिक्षा समाचार 2025: बनिया गांव में पालक-बालक सम्मेलन, मेधावी छात्रों को सम्मान और वृक्षारोपण
जगदलपुर, 08 अगस्त 2025। बस्तर शिक्षा समाचार 2025 के अंतर्गत, बस्तर विकासखंड शिक्षा अधिकारी (BEO) द्वारा आज बनिया गांव संकुल के आठ स्कूलों में आयोजित पालक-बालक सम्मेलन में नोडल अधिकारी के रूप में भ्रमण किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन हायर सेकेंडरी स्कूल बनिया गांव में हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी, अभिभावक और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
संकुल में कुल 479 बच्चे, 225 अभिभावक एवं 18 जनप्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में बस्तर स्कूल विकास और शैक्षणिक पहल बस्तर से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई।
जिन बच्चों ने शैक्षणिक स्तर, सांस्कृतिक गतिविधियों और अन्य दक्षताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें उनके अभिभावकों के साथ मंच पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पालकों के साथ वृक्षारोपण भी किया गया।
सम्मेलन के दौरान मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता का भी प्रत्यक्ष निरीक्षण किया गया, जिससे बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य मानकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
इसे भी पढ़ें:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं