छत्तीसगढ़ राज्य रजत महोत्सव: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कमिश्नर-कलेक्टर्स की बैठक ली जगदलपुर, 19 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री श्र...
छत्तीसगढ़ राज्य रजत महोत्सव: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कमिश्नर-कलेक्टर्स की बैठक ली
जगदलपुर, 19 अगस्त 2025। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कमिश्नर एवं कलेक्टर्स की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित होने वाले रजत महोत्सव में जनता की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। साथ ही रेलवे अंडरब्रिज एवं ओवरब्रिज निर्माण हेतु फॉरेस्ट क्लियरेंस और भू-अर्जन संबंधी लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण पर जोर दिया।
उन्होंने ई-कोर्ट में दर्ज राजस्व प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण, एग्रीस्टेक के माध्यम से किसानों के पंजीयन की प्रगति और खरीफ फसलों के डिजिटल फसल सर्वेक्षण की स्थिति की भी विस्तृत समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव द्वय श्री पी. दयानन्द एवं श्री राहुल भगत सहित संस्कृति, लोक निर्माण, राजस्व, वन विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जिला स्तर पर एनआईसी कक्ष में बैठक का संचालन हुआ, जहां कमिश्नर बस्तर श्री डोमन सिंह, कलेक्टर श्री हरिस एस, सीईओ जिला पंचायत श्री प्रतीक जैन, अपर कलेक्टर श्री सीपी बघेल एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं