बस्तर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण जगदलपुर, 5 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ शा...
बस्तर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल का किया निरीक्षण
जगदलपुर, 5 अगस्त 2025। छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज बस्तर जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
स्वास्थ्य मंत्री दौरे की शुरुआत पूर्व सांसद श्री दिनेश कश्यप के पुत्र के निधन पर शोक-संवेदना व्यक्त करने से की, जहां वे उनके निवास पहुंचे। उनके साथ सीजीएमएससी के अध्यक्ष श्री दीपक म्हास्के भी मौजूद थे।
इसके पश्चात मंत्री महोदय जगदलपुर सर्किट हाउस पहुंचे जहां सचिव स्वास्थ्य विभाग श्री अमित कटारिया, कलेक्टर श्री हरीश एस., सीएमएचओ डॉ संजय बसाक, सिविल सर्जन डॉ संजय प्रसाद और डीपीएम डॉ रीना लक्ष्मी द्वारा उनका स्वागत किया गया। यहां उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर भी प्रदान किया गया।
बाद में मंत्री महोदय डिमरापाल स्थित स्व. बलिराम कश्यप स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय पहुंचे जहां अधिशासी समिति की बैठक में शामिल हुए। DME डॉ पैकरा, डीन डॉ प्रदीप बेक समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। मरीजों को रेडक्रॉस द्वारा फूड बास्केट वितरित किए गए।
स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कॉलेज के भोजनालय, सर्जरी और फार्मेसी सेक्शन का निरीक्षण किया, इसके उपरांत सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निरीक्षण प्रभारी डॉ टीकु सिन्हा द्वारा करवाया गया।
इसके बाद वे महारानी अस्पताल पहुंचे। यहां सबसे पहले उन्होंने ओपीडी परिसर में वृक्षारोपण किया। इसके पश्चात आपातकालीन वार्ड, डायलिसिस यूनिट, नवजात शिशु कक्ष तथा प्रसूती वार्ड का निरीक्षण किया। प्रसूती वार्ड में भर्ती महिलाओं को फल वितरण किया गया।
ओपीडी निरीक्षण के दौरान मंत्री महोदय ने आवश्यक सुधार हेतु सीएमएचओ व सिविल सर्जन को निर्देशित किया। उन्होंने ओपीडी में संचालित आभा कियोस्क सेंटर की सराहना भी की।
अस्पताल सलाहकार डॉ नीरज ओझा ने अस्पताल की प्रमुख उपलब्धियों से अवगत कराया।
रात्रि में सर्किट हाउस में मंत्री ने पार्टी कार्यकर्ताओं से स्वास्थ्य सेवाओं पर मिली शिकायतों एवं सुझावों पर चर्चा की और संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।
स्वास्थ्य सचिव श्री अमित कटारिया ने भी स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा कर NHM के तहत स्टाफ की कमी को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। अंततः मंत्री महोदय ने बस्तर में चल रहे कार्यों पर संतोष जताया।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिक निगम के महापौर श्री संजय पांडे भी हर स्थल पर उपस्थित रहे और स्वास्थ्य विभाग की प्रगति से सभी को अवगत करवाया।
📌 इसे भी पढ़ें:
- बस्तर सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बढ़ेगी सुविधा, मंत्री जायसवाल ने दिए निर्देश
- बस्तर के स्कूलों में नो बैक बेंचर्स: शिक्षा में नया प्रयोग
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं