आदि कर्म योगी अभियान का प्रशिक्षण संपन्न, अब गांव-गांव तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ जगदलपुर, 23 अगस्त 2025/ भारत सरकार के जनजातीय कार्य...
आदि कर्म योगी अभियान का प्रशिक्षण संपन्न, अब गांव-गांव तक पहुंचेगा योजनाओं का लाभ
जगदलपुर, 23 अगस्त 2025/ भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय की महत्वाकांक्षी पहल ‘आदि कर्म योगी अभियान’ के तहत जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनरों का प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। यह प्रशिक्षण रायपुर में 18 से 21 अगस्त 2025 तक आयोजित किया गया, जिसमें बस्तर संभाग से विभिन्न विभागों के 42 चयनित कर्मचारियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य जनजातीय अंचलों में रहने वाले उन मूलनिवासियों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, जो अब तक वंचित रहे हैं। अभियान के तहत तैयार किए गए जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर अब आगे जिले में ब्लॉक स्तरीय कर्मचारियों को प्रशिक्षित करेंगे।
बस्तर जिले के लिए यह प्रशिक्षण 28, 29 और 30 अगस्त 2025 को आयोजित होगा। इसमें प्रत्येक ब्लॉक से 10 प्रतिभागी शामिल होंगे। इन्हें प्रशिक्षित कर ‘आदि साथी’ बनाया जाएगा, जो आगे ग्राम स्तर पर ‘आदि सहयोगी’ तैयार करेंगे। ये सहयोगी आदि सेवा केंद्रों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक सरल और पारदर्शी ढंग से पहुंचाएंगे।
अभियान में प्रमुख विभागीय प्रतिनिधियों की सहभागिता
- वन विभाग – श्री इंद्रप्रसाद बंजारे
- पीएचई विभाग – अनिल आगरकर
- महिला एवं बाल विकास विभाग – श्रीमती सुधा श्रीवास्तव
- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग – शिवकुमार साहू
- आदिवासी विकास विभाग – श्री दीपक मौर्य
- स्वास्थ्य विभाग – प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी शकील खान
अधिकारियों ने बताया कि अभियान के माध्यम से ग्रामीण और दूरस्थ इलाकों में योजनाओं की पहुंच बढ़ाने के साथ ही सशक्तिकरण और पारदर्शी शासन की दिशा में ठोस पहल होगी।
इसे भी पढ़ें:
- आदि कर्मयोगी अभियान क्रियान्वयन की समीक्षा, बस्तर में ब्लॉक स्तर पर तैयारी
- ज्ञानगुड़ी कोचिंग: पहले ही काउंसलिंग में मिली एमबीबीएस प्रवेश की सफलता
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं