जगदलपुर में आदि कर्म योगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का शुभारंभ जगदलपुर में आदि कर्म योगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस ...
जगदलपुर में आदि कर्म योगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का शुभारंभ
जगदलपुर, 28 अगस्त 2025। टाउन हॉल में आज आदि कर्म योगी अभियान रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम के तहत जिला स्तरीय प्रोसेस लैब का उद्घाटन हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगदलपुर विधायक एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव रहे, जबकि अध्यक्षता छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्रीनिवास राव मद्दी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां दंतेश्वरी के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके उपरांत भाजपा जिला अध्यक्ष वेद प्रकाश पांडे, देवशरण तिवारी, योगेंद्र पांडे, बी. जयराम, लक्ष्मण झा और राजेश श्रीवास्तव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन की पहल और स्वागत भाषण
जिला प्रशासन की ओर से आदिवासी विकास विभाग के उपायुक्त जी.आर. शोरी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री किरण सिंह देव ने आदि कर्म योगी अभियान की महत्ता और इसके माध्यम से आदिवासी समुदाय को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के प्रयासों पर विस्तार से जानकारी दी।
प्रशिक्षण और भविष्य की योजना
कार्यक्रम में सीईओ जिला पंचायत प्रतीक जैन ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह अभियान विकासखंड और ग्राम स्तर तक कर्मचारियों को योजनाओं के कुशल संचालन हेतु सक्षम बनाएगा। उन्होंने इस पहल की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर जिला मास्टर ट्रेनर शकील खान, दीपक मौर्य, सुधा श्रीवास्तव, अनिल आगरकर और शिवकुमार साहू द्वारा प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। ब्लॉक स्तर से आए कर्मचारियों ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया, जो 28, 29 और 30 अगस्त तक जारी रहेगा।
इसे भी पढ़ें:
- बस्तर जिला को राज्य स्तर पर आकांक्षी जिला का गोल्ड और आकांक्षी ब्लॉक तोकापाल को ...
- आदि कर्मयोगी से बस्तर संवाद तक (वीडियो)
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं