जगदलपुर : रामलला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अंतर्गत लोहण्डीगुड़ा के आठ ग्रामीण मंगलवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए। जनपद उपा...
जगदलपुर : रामलला के दर्शन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की योजना के अंतर्गत लोहण्डीगुड़ा के आठ ग्रामीण मंगलवार को अयोध्या के लिए रवाना हुए। जनपद उपाध्यक्ष डॉ. बसंत कश्यप ने सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और हरी झंडी दिखाकर यात्रा के लिए रवाना किया।
डॉ. कश्यप ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की घोषणा के अनुसार रामलला दर्शन योजना लगातार लागू की जा रही है, जिसके तहत हर माह चयनित लाभार्थियों को अयोध्या भेजा जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पहल धार्मिक आस्था के साथ-साथ सांस्कृतिक जुड़ाव को भी मजबूती देती है।
दर्शन को रवाना हो रहे ग्रामीणों में उत्साह और आस्था का खासा माहौल देखने को मिला। कार्यक्रम के दौरान मण्डल अध्यक्ष मंगतु राम कश्यप, पूर्व जनपद सदस्य चन्द्रशेखर ठाकुर, बोन्जाराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि और जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री धनेश्वर पांडे भी उपस्थित रहे।
यह यात्रा न सिर्फ श्रद्धालुओं के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव है, बल्कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सफलता का भी प्रतीक बन रही है।
कोई टिप्पणी नहीं