वनमंत्री श्री कश्यप ने सुधापाल में किया 3 करोड़ 74 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन Permalink: sudhapal-development-foundation-stone-k...
वनमंत्री श्री कश्यप ने सुधापाल में किया 3 करोड़ 74 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन
Permalink: sudhapal-development-foundation-stone-kedar-kashyap-2025.html
जगदलपुर, 28 अगस्त 2025। वन, जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता और संसदीय कार्य मंत्री श्री केदार कश्यप ने आज बस्तर विकासखंड के ग्राम सुधापाल में आयोजित एक कार्यक्रम में 3 करोड़ 74 लाख रुपए की लागत से 6 विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
इन कार्यों में प्रमुख रूप से पाथरी से सुधापाल मार्ग पर पुल-पुलिया सहित 2.55 किमी सड़क का निर्माण शामिल है, जिसकी लागत 2 करोड़ 87 लाख रुपए है। इसके अलावा डीएमएफ मद से विभिन्न ग्रामों में शैक्षणिक और आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए भी कार्य किए जाएंगे।
- आमाडोंगरीपारा स्कूल मार्ग में डेढ़ मीटर पुलिया – लागत 3 लाख 30 हजार रुपए
- नारायणपाल में उच्च प्राथमिक शाला का नवीन भवन – 21 लाख 59 हजार रुपए
- गुनपुर में उच्च प्राथमिक शाला का नवीन भवन – 21 लाख 59 हजार रुपए
- जाटनापाल में प्राथमिक शाला का नवीन भवन – 20 लाख 30 हजार रुपए
- रतेंगा में प्राथमिक शाला का नवीन भवन – 20 लाख 30 हजार रुपए
श्री कश्यप ने कहा कि यह विकास कार्य ग्रामीण जीवन को बेहतर बनाने और बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि सड़क और पुल का निर्माण किसानों और व्यापारियों को अपनी उपज व सामान आसानी से मंडी तक पहुँचाने में मदद करेगा।
उन्होंने आगे कहा कि नए स्कूल भवन बच्चों के भविष्य में निवेश हैं। शिक्षा समाज की प्रगति का आधार है और सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि बच्चों को बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिले।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री निर्देश दीवान, जनपद पंचायत सदस्य गौरव कश्यप सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें:
- बस्तर बाढ़ प्रभावितों की हर संभव मदद सुनिश्चित करें - मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय
- जिला स्तरीय वन महोत्सव: वनमंत्री और विधायक ने किया पौधारोपण
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं