बस्तर में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल स्पर्धा का भव्य शुभारंभ, विधायक किरण देव ने कहा - खिलाड़ी बनें क्षेत्र और प्रदेश की शान। link to this...
बस्तर में सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल स्पर्धा का भव्य शुभारंभ, विधायक किरण देव ने कहा - खिलाड़ी बनें क्षेत्र और प्रदेश की शान।
link to this page: https://bharat.4thcolumn.in/2025/07/subroto-cup-football-jagdalpur
जगदलपुर, 22 जुलाई 2025/ विधायक जगदलपुर श्री किरण देव ने कहा कि खिलाड़ी अपने श्रेष्ठतम प्रदर्शन से न केवल अपने विद्यालय और क्षेत्र, बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रौशन करें। बस्तर जैसे आदिवासी और दूरस्थ अंचल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, जरूरत है तो उन्हें सही मार्गदर्शन, संसाधन और मंच देने की।
वह पंडित श्यामाप्रसाद मुखर्जी सभागार में आयोजित 25वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत सुब्रतो मुखर्जी कप फुटबॉल स्पर्धा के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि “मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास ही सफलता की कुंजी है।”
महापौर श्री संजय पाण्डे ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है, लेकिन उत्कृष्टता और खेलभावना ही एक खिलाड़ी की विशिष्ट पहचान होती है।
छत्तीसगढ़ ब्रेवरेज कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष श्री श्रीनिवास राव मद्दी ने आयोजकों को सुचारू आयोजन की शुभकामनाएं देते हुए नागरिकों से खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने की अपील की।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.आर. बघेल ने जानकारी दी कि प्रतियोगिता में प्रदेश के 5 जोन - बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और सरगुजा से 240 खिलाड़ी एवं 50 प्रशिक्षक व टीम मैनेजर शामिल हैं।
प्रतियोगिता में 15 एवं 17 वर्ष आयु वर्ग के बालक, और 17 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं भाग ले रही हैं। विजयी टीमें राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी।
मुख्य अतिथि द्वारा विधिवत उद्घाटन की घोषणा की गई, और राष्ट्रीय खिलाड़ी अमृता पोड़ियामी ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, शिक्षकों, छात्रों और खेलप्रेमियों की बड़ी उपस्थिति रही।
समापन अवसर पर समग्र शिक्षा के जिला परियोजना समन्वयक श्री अखिलेश मिश्र ने आभार व्यक्त किया।
📚 इसे भी पढ़ें:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं