Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

जापानी इन्सेफेलाइटिस के खिलाफ जनजागरूकता अभियान, पशुपालकों को दी गई विशेष जानकारी

जगदलपुर, 11 जुलाई 2025/ कलेक्टर बस्तर के निर्देशानुसार जापानी इन्सेफेलाइटिस (JE) बीमारी के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आ...

जगदलपुर, 11 जुलाई 2025/
कलेक्टर बस्तर के निर्देशानुसार जापानी इन्सेफेलाइटिस (JE) बीमारी के विरुद्ध जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज ग्राम केशलूर विकासखंड–तोकापाल में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में इस मच्छरजनित बीमारी के प्रति लोगों को सतर्क करना तथा रोकथाम के उपायों को साझा करना था।

कार्यक्रम का संचालन पशु चिकित्सा सेवाएं, जगदलपुर के मार्गदर्शन में पशुधन विकास विभाग द्वारा किया गया। ग्रामीणों, विशेषकर सूकर पालकों को इस रोग की गंभीरता और उसके लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि यह बीमारी संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलती है, और सूकर इसके प्रमुख वाहक होते हैं।

सूकर पालकों को विशेष रूप से प्रेरित किया गया कि वे साफ-सफाई का ध्यान रखें, सूकरों के बाड़ों की नियमित सफाई करें और मच्छरदानी का प्रयोग करें। मरे हुए सूकरों के पोस्टमार्टम की सलाह भी दी गई ताकि बीमारी की पुष्टि कर समय पर उपाय किया जा सके। साथ ही मच्छरों की रोकथाम हेतु धुआँ करने और मच्छरदानी का प्रयोग करने की सलाह दी गई।

अभियान के दौरान 14 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से JE का टीका लगवाने की सिफारिश की गई। मौके पर उपस्थित चिकित्सकों की टीम में डॉ. मुकेश शर्मा, डॉ. देवेश श्रमण, डॉ. चंद्रशेखर शामिल रहे। इसके अलावा श्री रामअवध भारती व अन्य स्टाफ की उपस्थिति ने कार्यक्रम को सफल बनाया।

ग्राम पंचायत के सरपंच श्री लेखराम कश्यप सहित ग्रामीणों श्री सुकुलधर, श्री मंगल, श्री कोलिया आदि ने सक्रिय सहयोग दिया।

यह अभियान बस्तर जिले में स्वास्थ्य जागरूकता के क्षेत्र में एक सकारात्मक पहल के रूप में देखा जा रहा है। मच्छरजनित बीमारियों के बढ़ते खतरे के बीच इस प्रकार के सामुदायिक प्रयास न केवल रोकथाम में सहायक सिद्ध होते हैं, बल्कि जन सहभागिता को भी बढ़ावा देते हैं।

📌 इसे भी पढ़ें:

👉 परख राष्ट्रीय सर्वेक्षण 2024 के परिणाम घोषित, बस्तर जिले के प्रदर्शन राज्य से बे...

📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:

🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket