Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा औचक निरीक्षण जारी

सीएमएचओ का औचक निरीक्षण: मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की जमीनी हकीकत जगदलपुर, 10 जुलाई 2025: बस्तर जिले के मुख्य चिकित्...

सीएमएचओ का औचक निरीक्षण: मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की जमीनी हकीकत

जगदलपुर, 10 जुलाई 2025: बस्तर जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक द्वारा जिले में संचालित स्वास्थ्य कार्यक्रमों की मैदानी स्तर पर समीक्षा हेतु आज तोकापाल ब्लॉक के बुरंगपाल सब सेंटर का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान CHO द्वारा बताया गया कि स्वास्थ्य कार्यकर्ता पटेलपारा क्षेत्र में मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के अंतर्गत घर-घर सर्वे कार्य में संलग्न हैं। तत्पश्चात सीएमएचओ स्वयं फील्ड में पहुँचे और कार्यकर्ताओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रत्यक्ष निगरानी की।

अभियान के तहत संभावित बुखार के मरीजों की रैपिड किट से जांच की जा रही है, साथ ही मोतियाबिंद, टीबी, सिकल सेल रोग की पहचान तथा आयुष्मान कार्ड एवं वय वंदन कार्ड भी बनाए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान शीला रानी ध्रुव (2nd ANM) और नरसिंह ठाकुर (पर्यवेक्षक) उपस्थित रहे।

इसके उपरांत डॉ. बसाक विकासखंड बस्तानार के बड़े किलेपाल सीएचसी पहुँचे, जहाँ कर्मचारियों की मासिक बैठक में भाग लिया। बैठक में हाल ही में आयोजित कलेक्टर समीक्षा बैठक में सामने आई स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए गए।

डॉ. बसाक ने विशेष रूप से गर्भवती माताओं का समय पर पंजीयन, टीकाकरण, संस्थागत प्रसव, एवं सिकल सेल एनीमिया जांच के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही निश्चय निरामय कार्यक्रम, आयुष्मान और वंदना कार्ड निर्माण पर भी बल दिया।

राष्ट्रीय टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जोखिम वाले क्षेत्रों में 100% जांच, X-ray एवं ट्रूनाट जांच की आवश्यकता पर भी बल दिया गया। इस अवसर पर पीसीपीएनडीटी नोडल अधिकारी डॉ. श्रेयांश वर्धन जैन द्वारा टीबी संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की गई।

बैठक में खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप बघेल, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक अर्जुन नेताम सहित सभी सेक्टर इंचार्ज, सुपरवाइजर एवं मैदानी कर्मचारी उपस्थित रहे।

कर्मचारियों ने स्टाफ नर्स और लैब टेक्नीशियन की कमी तथा डेटाबेस अटेंडेंस प्रणाली से जुड़ी तकनीकी परेशानियों का मुद्दा उठाया, जिस पर सीएमएचओ ने यथासंभव समाधान हेतु राज्य स्तर पर अनुशंसा का आश्वासन दिया।

यह जानकारी प्रभारी जिला मीडिया अधिकारी श्री शकील खान द्वारा दी गई है।





🔎 इसे भी पढ़ें:

📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:

🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket