दरभा, बस्तर | 7 जुलाई 2025 — "रक्तदान: जीवन का वरदान" को साकार करते हुए बस्तर जिले के दूरस्थ विकासखंड दरभा में रेड क्रॉस सोसाइ...
दरभा, बस्तर | 7 जुलाई 2025 — "रक्तदान: जीवन का वरदान" को साकार करते हुए बस्तर जिले के दूरस्थ विकासखंड दरभा में रेड क्रॉस सोसाइटी जिला बस्तर एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक सफल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि बस्तर कलेक्टर श्री हरीश एस. स्वयं उपस्थित रहे।
इस शिविर में सीआरपीएफ के जवानों सहित कुल 11 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। जिलाधीश महोदय ने सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया, जिससे उपस्थित जनसमुदाय में सेवा और समर्पण की भावना प्रबल हुई।
रक्तदान कार्यक्रम के उपरांत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दरभा में टीबी रोग से पीड़ित मरीजों को निश्चय मित्रों द्वारा उपलब्ध कराए गए पौष्टिक फूड बास्केट का वितरण भी कलेक्टर महोदय द्वारा किया गया।
उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण
इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष मानकदई, जनपद सदस्य गागराराम, दरभा सरपंच शामबती कश्यप, सीताराम छिंदवाड़ा एवं शंकर उपसरपंच छिंदवाड़ा जैसे जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
प्रमुख शासकीय अधिकारियों में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रीना लक्ष्मी, टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, मलेरिया अधिकारी डॉ. एस.एस. टेकाम, अनुविभागीय दंडाधिकारी दरभा, जनपद पंचायत दरभा के सीईओ, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत यादव, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजेंद्र नेताम, डॉ. सुमंत सेन सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
निरीक्षण और प्रशासनिक निर्देश
कलेक्टर हरीश एस. ने इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दरभा के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने जर्जर भवनों के स्थान पर नवीन भवनों के निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करने और पास करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए।
कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालित करने में टीबी नियंत्रण विभाग की टीम विशेष रूप से सक्रिय रही, जिसमें कमलेश वर्मा एवं उनकी टीम का योगदान उल्लेखनीय रहा। साथ ही, आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी श्री पृथ्वी साहू भी मौजूद रहे।
उक्त जानकारी जिला मीडिया अधिकारी श्री शकील खान द्वारा प्रदान की गई।
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं