जगदलपुर, 18 जुलाई 2025/ जिला पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष जिला शिक्षा समिति की अध्यक्...
जगदलपुर, 18 जुलाई 2025/ जिला पंचायत सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष जिला शिक्षा समिति की अध्यक्षता में आयोजित जिला पंचायत शिक्षा समिति की बैठक के दौरान जिले के अंतर्गत शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने पर बल दिया गया और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति सहित बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान केंद्रीत किए जाने के निर्देश दिए गए।
इस अवसर पर श्री वनवासी मौर्य, सभापति खेल एवं युवा कल्याण समिति, सुश्री ललिता कश्यप, श्रीमती शकुंतला कश्यप, श्रीमती बिंदु साहू एवं श्रीमती नीलिमा रवि सहित जिला पंचायत शिक्षा समिति के सदस्य सचिव डीईओ श्री बीआर बघेल तथा शिक्षा समिति से सम्बंधित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
समिति के सदस्यों ने परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाने के लिए पाठ्यक्रम की पढ़ाई के साथ ही अतिरिक्त कक्षाएं लगाने का सुझाव दिया। वहीं जिले में खेल के क्षेत्र में छात्र-छात्राओं को अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराए जाने पर बल दिया गया। साथ ही लक्षित वर्ग के छात्र-छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र प्रदाय में प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम की जानकारी
इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी श्री बीआर बघेल ने ‘उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ की जानकारी देते हुए बताया कि इसके अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे महिला पुरुष जिन्होंने किसी कारण से औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं की है उन्हें शिक्षित किया जाता है।
इस कार्यक्रम में कक्षा दसवीं एवं 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी यदि स्वयंसेवी के रूप में कार्य करते हैं तो उन्हें बोर्ड परीक्षा में 10 अंक बोनस के तौर पर प्रदान किया जाता है।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों और अधिकारियों द्वारा कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक असाक्षर ग्रामीणों को जोड़ने हेतु प्रेरित किए जाने का संकल्प लिया गया।
इस दौरान जिले के सभी बीईओ और बीआरसी भी बैठक में उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं