Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

बस्तर में स्काउटिंग की नई दिशा: जिला संघ की वार्षिक बैठक सह कार्यशाला संपन्न

बस्तर में स्काउटिंग को नई दिशा: स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ की वार्षिक कार्यशाला संपन्न जगदलपुर, 24 जुलाई 2025: भारत स...


बस्तर में स्काउटिंग को नई दिशा: स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ की वार्षिक कार्यशाला संपन्न

जगदलपुर, 24 जुलाई 2025: भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष एवं सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल के आह्वान पर, राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव एवं राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी के मार्गदर्शन में बस्तर जिला संघ की वार्षिक बैठक सह कार्यशाला का आयोजन हुआ।

महापौर श्री संजय पाण्डे के नेतृत्व में हुई इस बैठक में स्काउटिंग के विस्तार, समयबद्ध दस्तावेज़ जमा, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और आगामी शिविरों पर गहन चर्चा हुई।

प्रमुख उपस्थित अतिथिगण

  • महापौर एवं जिला मुख्य आयुक्त – श्री संजय पाण्डे
  • नगर पालिक निगम अध्यक्ष – श्री खेमसिंह देवांगन
  • एमआईसी सदस्य – श्री लक्ष्मण झा एवं श्री निर्मल पाणिग्राही
  • जिला आयुक्त गाइड – श्रीमती सुधा परमार

मुख्य प्रस्तुतियाँ और चर्चाएं

  • श्री लिलेश देवांगन: ऑनलाइन/ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और शुल्क सहित प्रपत्र जमा की जानकारी
  • श्री मनोज महापात्र: जिले की वार्षिक कार्ययोजना का विवरण
  • श्री दसरु राम यादव: स्काउटिंग में प्रवेश से तृतीय सोपान तक की जानकारी
  • श्री जेपी पाठक: एडवेंचर कैंप, हाईक एवं जम्बूरी गतिविधियाँ
  • श्रीमती मीरा हिरवानी: राज्य पुरस्कार हेतु लाग बुक के प्रकार व निर्माण प्रक्रिया
  • श्रीमती यास्मीन नेताम: दीक्षा संस्कार का महत्व

प्रेरणात्मक उद्बोधन और समापन

श्रीमती सुधा परमार ने स्काउटर-गाइडरों को सेवा भावना और अनुशासन के साथ कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

महापौर श्री पाण्डे ने कहा, "हम स्वच्छ रहेंगे तभी स्वस्थ रहेंगे"। उन्होंने बताया कि आगामी राज्य जांच परीक्षा शिविर, एडवांस स्काउटर शिविर, एवं तृतीय सोपान हेतु स्थल चयन पर चर्चा कलेक्टर से की जा रही है।

उपस्थित प्रतिनिधि

बैठक में गोपेन्द्र सार्दुल, अनूप कुर्रे, दीप्ति बारले, ख्याति देवांगन, किरण यादव, गिरवर रावटे, जुलेखा शाह, दमयंती देवांगन सहित सभी विकासखण्डों के स्काउटर और गाइडर उपस्थित रहे।




📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:

🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket