2017 के बाद पहली बार संकुल कुरंगापाल के शालाओं का निरीक्षण संकुल कुँगारपाल पहुंची BEO, 2017 से नहीं हुआ था निरीक्षण जगदलपुर, 1...
संकुल कुँगारपाल पहुंची BEO, 2017 से नहीं हुआ था निरीक्षण
जगदलपुर, 15 जुलाई 2025/ शिक्षा व्यवस्था में कसावट लाने सक्रियता दिखाते हुए बस्तर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने संकुल कुँगारपाल अंतर्गत आने वाले प्राथमिक शाला कलीपारा, रावतपारा, भालूगुड़ा एवं माध्यमिक शाला भट्टीपारा का निरीक्षण किया।
इस निरीक्षण को विशेष माना जा रहा है क्योंकि वर्ष 2017 के बाद पहली बार किसी ब्लॉक स्तर के अधिकारी ने इन दूरस्थ शालाओं का दौरा किया है। ग्रामीणों के अनुसार, पिछले सात वर्षों में शिक्षा विभाग की उपेक्षा से शैक्षणिक गुणवत्ता और आधारभूत ढांचे पर विपरीत प्रभाव पड़ा।
निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका, पठन-पाठन की स्थिति, भवन की अवस्था, विद्यार्थियों की संख्या, शिक्षण सामग्री, मिड-डे मील आदि बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि कुछ स्कूलों में शिक्षक नियमित रूप से उपस्थित हैं, जबकि कुछ स्थानों पर उपस्थिति औसत रही।
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि – “विभाग द्वारा इन स्कूलों में आवश्यक कार्यवाही और नियमित निरीक्षण की व्यवस्था की जाएगी।”
स्थानीय ग्रामीणों और पालकों ने इस निरीक्षण का स्वागत करते हुए कहा कि— “यदि अधिकारी हर साल शालाओं का निरीक्षण करें, तो शिक्षक भी नियमित और उत्तरदायी बनेंगे।”
शिक्षा में 'वंचित' अब 'सक्षम' बनें — यही आशा
बस्तर जैसे आदिवासी अंचल में शिक्षा को लेकर अभी भी संघर्ष जारी है। ऐसे में प्रशासनिक सक्रियता एक नई रोशनी की तरह है। वर्षों की उपेक्षा के बाद यदि निरीक्षण और मूल्यांकन की नियमित व्यवस्था बने, तो गुणवत्ता की दिशा में ठोस सुधार संभव है।
इसे भी पढ़ें:
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं