Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

छत्तीसगढ़ में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने हेतु सभी बसों में गति नियंत्रक उपकरण लगाना आवश्यक : जन अधिकार मोर्चा

जगदलपुर :  छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आमजन में गहरी चिंता व्याप्त है। प्रदेश में प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति की स...

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर आमजन में गहरी चिंता व्याप्त है। प्रदेश में प्रतिदिन किसी न किसी व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में असमय मृत्यु हो रही है, जिससे न केवल परिवारों को अपूरणीय क्षति पहुंच रही है, बल्कि सामाजिक-आर्थिक व्यवस्था भी प्रभावित हो रही है।



विगत कुछ समय से यह स्पष्ट रूप से देखा गया है कि इन दुर्घटनाओं में अधिकांशतः निजी बसें और अन्य भारी वाहन शामिल होते हैं। तेज रफ्तार, चालक की लापरवाही और निर्धारित मार्ग व समय-सारणी का पालन न करना प्रमुख कारण के रूप में उभरकर सामने आए हैं।


इन्हीं कारणों की रोकथाम के उद्देश्य से जगदलपुर समेत बस्तर संभाग के जागरूक नागरिकों ने जन अधिकार मोर्चा के माध्यम से बस्तर कलेक्टर को ज्ञापन देकर माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से मांग की है कि प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय एवं निजी बसों में गति नियंत्रक उपकरण अनिवार्य रूप से लगाए जाने हेतु तत्काल निर्देश जारी किए जाएं।


इस पहल से न केवल सड़क सुरक्षा सुनिश्चित होगी, बल्कि बस यात्रियों और आम नागरिकों के जीवन की रक्षा भी की जा सकेगी। लोगों का कहना है कि बार-बार समझाइश और दिशा-निर्देशों के बावजूद निजी बस संचालक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं, ऐसे में तकनीकी नियंत्रण ही एकमात्र प्रभावी उपाय रह गया है।


नागरिकों ने विश्वास जताया है कि प्रदेश सरकार इस गंभीर विषय को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निर्णय लेकर आवश्यक कार्यवाही करेगी।


यह ज्ञापन प्रदेश उपाध्यक्ष सतेंद्र गौतम के नेतृत्व में दिया गया इस अवसर पर जन अधिकार मोर्चा के अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे जिनके नाम इस प्रकार हैं। एस एल श्रीवास्तव,श्यामलाल सोनी,रवि तिवारी,राधामनी बघेल,अर्चना आदि।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket