Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

चुनें हुए जनप्रतिनिधियों का अपमान करना बंद करे अधिकारी

• अन्नारम स्कूल खोलने में जनप्रतिनिधियों के अपमान को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सह शिक्षा समिति सभापति ने एपीसी जाकिर ख़ान को हटाने की की मा...

अन्नारम स्कूल खोलने में जनप्रतिनिधियों के अपमान को लेकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सह शिक्षा समिति सभापति ने एपीसी जाकिर ख़ान को हटाने की की माँग :


बीजापुर : जिले में शाला प्रवेश उत्सव के तहत जिले के बंद स्कूलों को खोलने शासन-प्रशासन पुरजोर कोशिश कर रही हैं, इसी के तहत बीते शनिवार को भोपालपट्टनम ब्लॉक के ग्राम अन्नारम में बंद स्कूल को खोला गया था. इस बंद स्कूल को खोला गया लेकिन इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रण न देने पर जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन पर नाराजगी जताई है, स्थानीय जनप्रतिनिधि व मद्देड़ क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत उपाध्यक्ष ने प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए विभाग के अधिकारियों पर उपेक्षा का आरोप लगाया है, दरअसल भोपालपटनम विकास खंड में  प्राचीन प्राथमिक शाला -अन्नारम के बंद स्कूल को खोलने के लिए मेरे द्वारा पूरे गांव घूमकर गांव के ग्रामीणों व बच्चों को सूचना दिया गया था। जिसके बाद ग्रामीण व बच्चे स्कूल खोलने के लिए हामी भरी शनिवार को प्राथमिक शाला - अन्नारम में एपीसी जाकिर खान, खंड शिक्षा अधिकारी - नागेंद्र पड़िशाला, सहायक खंड शिक्षा अधिकारी - एटला श्रीनिवास और खंड स्त्रोत समन्वयक व अन्य कर्मचारियों द्वारा नव प्रवेशी पहली के बच्चों को अधिकारी- कर्मचारी द्वारा बच्चों को तिलक लगाकर, स्कूल से संबंधित सामग्री वितरण किया गया।

आगे उपाध्यक्ष ने कहा कि मै जिला पंचायत उपाध्यक्ष व शिक्षा समिति का सभापति हूं। परन्तु मुझ जनप्रतिनिधि को इस कार्यक्रम में आमंत्रित नही करना,एक षड्यंत्र रहा, यह षडयंत्र शिक्षा विभाग खंड शिक्षा अधिकारी पी.नागेंद्र,एपीसी जाकिर खान ,खंड स्रोत समन्वयक एटला श्रीनिवास के द्वारा रचा गया. एपीसी जाकिर खान के द्वारा पहले भी इस तरीके जिले में जनप्रतिनिधियों व आदिवासी नेताओं की उपेक्षित व दुर्व्यवहार किया गया है। जिससे हम जिले के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी आहत हैं,मैं कलेक्टर बीजापुर से मांग करता हूँ, शासन के युक्ति युक्तकारण के नियम अनुसार ऐसे जिले के  शिक्षा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को हटाकर अपने मूल पद पर भेजा जाय.

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket