रायपुर : राजधानी रायपुर में एक भीषण सड़क हादसे में राज्य सरकार के मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र निखिल कश्...
- Advertisement -
![]()
रायपुर : राजधानी रायपुर में एक भीषण सड़क हादसे में राज्य सरकार के मंत्री केदार कश्यप के भतीजे और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप के पुत्र निखिल कश्यप (24 वर्ष) की मौत हो गई। यह हादसा मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में उस वक्त हुआ जब नीलेश अपने एक मित्र के साथ बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे। तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद दोनों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने निखिल को मृत घोषित कर दिया। उनका मित्र फिलहाल गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।
इस घटना से बस्तर के राजनीतिक गलियारों में शोक की लहर है। मंत्री केदार कश्यप और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं जताने वालों का तांता लगा हुआ है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं