• वार्ड पार्षद पूनम सिन्हा रहीं मुख्य अतिथि, छात्राओं को बांटी गई ड्रेस व कॉपियां : जगदलपुर : महात्मा गांधी कन्या आश्रम, धरमपुरा में आज प्...
• वार्ड पार्षद पूनम सिन्हा रहीं मुख्य अतिथि, छात्राओं को बांटी गई ड्रेस व कॉपियां :
जगदलपुर : महात्मा गांधी कन्या आश्रम, धरमपुरा में आज प्रवेश उत्सव का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद श्रीमती पूनम सिन्हा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रमुख श्री के. एम. नायडू ने की, जबकि सचिव श्रीमती इसरत अंजुम खान और सदस्य श्री अफरोज़ खान की उपस्थिति में आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
प्रवेश उत्सव के अवसर पर आश्रम की बच्चियों को निःशुल्क ड्रेस और कॉपियों का वितरण किया गया। बच्चों के चेहरों पर उत्साह और मुस्कान देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने बालिकाओं को शुभकामनाएं देते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया। साथ ही, संस्था द्वारा शिक्षा और सामाजिक समर्पण के प्रति किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की गई।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं