Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने किया सीएचसी-पीएचसी का औचक निरीक्षण

बस्तर, 4 जुलाई 2025: जिला बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ....


बस्तर, 4 जुलाई 2025: जिला बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने शुक्रवार को सीएचसी दरभा, पीएचसी नेगानार, सीएचसी तोकापाल और सीएचसी नानगूर का औचक निरीक्षण किया।

यह निरीक्षण कलेक्टर श्री हरीश एस द्वारा ली गई स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में किया गया।

सीएचसी दरभा में प्राथमिक समीक्षा

सीएचसी दरभा में उपस्थित चिकित्सा अधिकारी ने कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक अकाउंट मैनेजर सिराजुद्दीन, फार्मासिस्ट और अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

नेगानार में दस्तावेज जांच और फील्ड निगरानी के निर्देश

पीएचसी नेगानार में अभिलेखों की स्थिति की समीक्षा की गई। सुपरवाइजर यू. बी. पांडे द्वारा सभी मैदानी कर्मचारियों को फील्ड में सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

तोकापाल में सेक्टर मीटिंग का अवलोकन

सीएचसी तोकापाल में जे. एल. भारद्वाज और डालिया पाल द्वारा सेक्टर मीटिंग लिया जाना पाया गया। राजूर सहित कई सब सेंटरों में स्टाफ की कमी की समस्या सामने आई, जिससे कार्य प्रभावित हो रहा है।

नानगूर में समयबद्ध उपस्थिति के निर्देश

सीएचसी नानगूर के निरीक्षण के दौरान डॉ. बसाक ने कार्यालय भवन की स्थिति देखी और उपस्थित चिकित्सकों व कर्मचारियों को समय पर उपस्थिति बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।

निरीक्षण के समय डॉ. ए. के. जान, डीएमओ डॉ. टेकाम, सुपरवाइजर शिवभंडारी, नरेश मरकाम, फार्मासिस्ट किरण साहू, शरद गुप्ता तथा प्रभारी नर्सिंग सिस्टर जया भूषणम उपस्थित रहे।

स्वास्थ्य विभाग की इस सक्रियता के पीछे बस्तर प्रशासन का स्पष्ट उद्देश्य है—"ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, तत्परता और सेवा की गरिमा को कायम रखना।"

उक्त जानकारी प्रभारी मीडिया अधिकारी  श्री शकील खान द्वारा दी गई।





📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:

🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket