Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

रोटरी क्लब द्वारा टीबी मरीजों के लिए फूड बास्केट का वितरण

रोटरी क्लब द्वारा टीबी मरीजों के लिए फूड बास्केट वितरण बस्तर, 30 जून 2025: बस्तर जिले में संचालित सामाजिक स्वास्थ्य सेवाओं की श्रृ...

रोटरी क्लब द्वारा टीबी मरीजों के लिए फूड बास्केट वितरण

बस्तर, 30 जून 2025: बस्तर जिले में संचालित सामाजिक स्वास्थ्य सेवाओं की श्रृंखला में आज एक मानवीय पहल के तहत रोटरी क्लब बस्तर द्वारा टीबी रोग से ग्रसित मरीजों को पौष्टिक आहार से युक्त फूड बास्केट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम महारानी अस्पताल परिसर स्थित शहीद गुंडाधुर सभागार में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रोटेरियन श्री श्रीनिवास राव मद्दी (अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ बेवरेज कॉर्पोरेशन) ने स्वयं मरीजों को फूड बास्केट प्रदान किए और अपने उद्बोधन में कहा कि “ऐसे सेवा-कार्य रोटरी क्लब की प्राथमिकताओं में शामिल किए जाएं ताकि समाज के वंचित वर्गों तक राहत निरंतर पहुँचती रहे।

इस आयोजन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, और जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. श्रीमती रीना लक्ष्मी की गरिमामयी उपस्थिति रही।

रोटरी क्लब बस्तर के अध्यक्ष विवेक सोनी अपनी संपूर्ण टीम के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे। टीम के प्रमुख सदस्यों में शामिल थे:

  • शाइन वर्गीस साजी – सेक्रेटरी
  • अमित कुमार जैन – वाइस प्रेसिडेंट
  • सौरभ अरोरा – जॉइंट सेक्रेटरी
  • विवेक जैन – अध्यक्ष, मेडिकल प्रोजेक्ट
  • हर्षवर्धन कौशिक – कोषाध्यक्ष
  • अन्य सदस्य: गणेश गुप्ता, मनोज जॉर्ज थॉमस, गौतम पारेख और डॉ. सरिता थॉमस

इस पहल को बस्तर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति समर्पित एक प्रेरक उदाहरण के रूप में देखा जा रहा है। टीबी मरीजों के लिए पोषण एक महत्त्वपूर्ण कारक होता है, और रोटरी क्लब की यह पहल स्वास्थ्य जागरूकता और देखभाल में एक सकारात्मक हस्तक्षेप के रूप में उभर रही है।

Read another good news

📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!

👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:

🔗 https://whatsapp.com/channel/0029VaOdIG1KgsNw0WURCY0T

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket