पीएमएसएमए की प्रगति की जमीनी समीक्षा बस्तर, 24 जून 2025: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय बसाक ने आज प्रधानमंत्र...
पीएमएसएमए की प्रगति की जमीनी समीक्षा
बस्तर, 24 जून 2025: मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. संजय बसाक ने आज प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (PMSMA) के अंतर्गत जिला व ब्लॉक स्तरीय शिविरों का निरीक्षण किया।
जिला अस्पताल: सेवा वितरण की स्थिति
महारानी अस्पताल में निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ. संजय प्रसाद, टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री एवं डब्ल्यूएचओ की डॉ. मीनल उपस्थित रहीं। यहां अस्पताल प्रबंधन के सलाहकार डॉ. नीरज ओझा की उपस्थिति में गर्भवती महिलाओं को स्वल्पाहार दिया गया। जांच प्रक्रिया में एचआईवी परीक्षण को अनिवार्य रूप से करने की सिफारिश की गई। सोनोग्राफी सहित अन्य नियमित जांचें भी की गईं।
शहरी पीएचसी कुम्हारपारा और आयुर्वेदिक अस्पताल
शहरी क्षेत्र के कुम्हारपारा पीएचसी द्वारा जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में लगाए गए शिविर की समीक्षा की गई। ड्यूटी पर उपस्थित डॉ. मौमिता बसाक से रिपोर्ट ली गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।
कचनार पीएचसी: आभा शिविर का आयोजन
बकावंड ब्लॉक के कचनार पीएचसी में आयोजित आभा शिविर में अधिक से अधिक लोगों को वय वंदन कार्ड बनवाने की जानकारी दी गई। गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए चल रहे शिविर का भी निरीक्षण हुआ। मौके पर आरएमए मनीषा चौहान, मंजूषा साहनी, सुपरवाइजर के के बघेल सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।
सीएचसी बस्तर: शिविर की रिपोर्टिंग
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बस्तर में चल रहे पीएमएसएमए शिविर की जानकारी ड्यूटी डॉक्टर व बीपीएम राजेंद्र बघेल द्वारा दी गई।
स्वास्थ्य कर्मियों का विदाई समारोह
शिविर निरीक्षण के बाद सेवानिवृत्त BETO प्रभारी श्री आर.सी. जोशी के सम्मान में आयोजित समारोह में डॉ. बसाक उपस्थित हुए। अन्य प्रमुख उपस्थितजनों में समीरन घोष, कन्हैया महेश्वरी, अनुराधा गोलीवर, अनीता मंडल समेत पूर्व BETO डीपी पांडे व अनिल देवांगन भी शामिल थे।
कार्यक्रम की सूचना जिला मीडिया प्रभारी श्री शकील खान द्वारा दी गई।
📰 भरोसेमंद खबरें, विश्लेषण और ज़मीनी हकीकत — अब बस एक क्लिक दूर!
👉 हमारे WhatsApp चैनल से जुड़ें और ताज़ा अपडेट सबसे पहले पाएं:
कोई टिप्पणी नहीं