छत्तीसगढ़ में आज का दिन: सीएम निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल, NSUI का अनोखा विरोध, वंदेभारत ट्रेन देरी से चलेगी: रायपुर : आज छत्तीसगढ़ की र...
छत्तीसगढ़ में आज का दिन: सीएम निजी कार्यक्रम में होंगे शामिल, NSUI का अनोखा विरोध, वंदेभारत ट्रेन देरी से चलेगी:
रायपुर : आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में राजनीतिक गतिविधियों, विरोध प्रदर्शनों और यातायात बदलावों के चलते हलचल बनी रहेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जहां राजधानी में निजी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, वहीं NSUI भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘भ्रष्टाचार की बारात’ निकालकर विरोध जताएगी। इधर रेलवे मरम्मत कार्य के चलते वंदेभारत एक्सप्रेस में देरी होगी।
मुख्यमंत्री साय निजी कार्यक्रमों में लेंगे भाग:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में ही रहेंगे और विभिन्न निजी कार्यक्रमों में शामिल होंगे। शाम 4:30 बजे एक निजी समारोह में भाग लेने के बाद 5:45 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटेंगे। सुशासन तिहार की समाप्ति के बाद अब वे सरकारी योजनाओं और कार्यों पर फोकस करने जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं से मुलाकात की भी संभावना है।
NSUI का ‘भ्रष्टाचार की बारात’ के जरिए प्रदर्शन:
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय (IGKV) के इनक्यूबेशन सेंटर में कथित भ्रष्टाचार के विरोध में NSUI आज दोपहर 1:30 बजे रायपुर में अनोखा प्रदर्शन करेगी। संगठन ‘भ्रष्टाचार की बारात’ निकालेगा, जिसमें बैंड-बाजे और एक प्रतीकात्मक 'भ्रष्टाचारी दूल्हा' भी शामिल रहेगा। यह बारात IGKV तक जाएगी।
वंदेभारत एक्सप्रेस आज चलेगी देरी से:
पूर्वी तटीय रेलवे के रायगड़ा-विजयनगरम सेक्शन में ट्रैफिक और पावर ब्लॉक के कारण ट्रेन संचालन प्रभावित रहेगा।
गाड़ी संख्या 20830, विशाखापट्टनम-दुर्ग वंदे भारत एक्सप्रेस, 4 घंटे देरी से चलेगी।
गाड़ी संख्या 20829, दुर्ग-विशाखापट्टनम वंदे भारत एक्सप्रेस, 4 घंटे 30 मिनट की देरी से रवाना होगी।
वहीं, पैसेंजर ट्रेनें 58528 और 58527 को रद्द कर दिया गया है।
दिल्ली लौटेंगे कांग्रेस नेता विजय जांगिड़:
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़ आज अपने चार दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली रवाना होंगे। उन्होंने रायपुर में संगठन की रणनीतिक बैठकों और ‘संविधान बचाओ’ अभियान में भाग लिया। वे दोपहर 2:55 बजे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।
4 जून को होगी मंत्रिपरिषद की अहम बैठक:
राज्य मंत्रिमंडल की 29वीं बैठक 4 जून को दोपहर 12 बजे मंत्रालय स्थित महानदी भवन में होगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में खरीफ सीजन की तैयारी, नक्सल ऑपरेशन और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से संबंधित नीतियों पर विचार-विमर्श होगा।
महिला आयोग की जनसुनवाई 5 जून को:
राष्ट्रीय महिला आयोग 5 जून को दोपहर 1 बजे रायपुर कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई आयोजित करेगा। 'आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत महिला आयोग स्थानीय समिति के साथ बैठक कर महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करेगा।
5 जून को नर्सिंग प्रवेश परीक्षा:
एमएससी और पोस्ट बेसिक नर्सिंग की प्रवेश परीक्षा 5 जून को होगी। परीक्षार्थियों को एडमिट कार्ड के साथ मूल पहचान पत्र (आधार, पैन या वोटर आईडी) लाना अनिवार्य है। बिना वैध पहचान पत्र के परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं