Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

फिर खुलेगा महतारी वंदन योजना का द्वार: लाखों महिलाओं को मिलेगा सशक्तिकरण का अवसर

  फिर खुलेगा महतारी वंदन योजना का द्वार: लाखों महिलाओं को मिलेगा सशक्तिकरण का अवसर: रायपुर :  महिलाओं के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर एक ब...

 

फिर खुलेगा महतारी वंदन योजना का द्वार: लाखों महिलाओं को मिलेगा सशक्तिकरण का अवसर:

रायपुर : महिलाओं के जीवन में खुशियों की सौगात लेकर एक बार फिर दस्तक देने जा रही है महतारी वंदन योजना। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की नेतृत्व में प्रदेश की माताओं और बहनों को समर्पित यह योजना अब एक नए चरण में प्रवेश करने जा रही है। महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने स्वयं यह शुभ समाचार देते हुए बताया कि जल्द ही योजना के लिए आवेदन की प्रक्रिया दोबारा शुरू होगी और पोर्टल खोला जाएगा।

राज्य की 70 लाख से अधिक महिलाओं के लिए हर माह 1000 रुपये की सहायता राशि भेजकर सरकार ने अपने वादे को न केवल निभाया, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी को भी धरातल पर उतारा है। अब नई पात्र महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकेंगी।

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, "हमारा प्रयास है कि कोई भी पात्र महिला इस योजना से वंचित न रह जाए। नई महिलाओं के लिए जल्द ही पोर्टल खोलने की तैयारी है और आवेदन शुरू किए जाएंगे।"

योजना के तहत अब तक करोड़ों रुपये की राशि सीधे महिलाओं के खातों में स्थानांतरित की जा चुकी है। यह पहल महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर ले जाती है, जिससे उनका सामाजिक सम्मान और आत्मबल भी बढ़ा है।

इसी बीच, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सुशासन तिहार के दौरान मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर में ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर सीधे संवाद किया। महुआ के पेड़ की छांव तले जब मुख्यमंत्री ने कहा, "नई बहुओं को भी जल्द महतारी वंदन योजना का लाभ मिलेगा," तो उपस्थित महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान खिल उठी।

मुख्यमंत्री ने सरपंचों से पीएम आवास योजना के लिए पात्र परिवारों की सूची भेजने का निर्देश भी दिया, जिससे ग्रामीण विकास को नई रफ्तार मिलेगी।

अब कोई पीछे नहीं रहेगा – महतारी वंदन योजना से जुड़े, आत्मनिर्भर बनें।



कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket