बिलासपुर में देर रात बार पर पुलिस की सख्ती: आधी रात के बाद भी जाम छलकाते मिले युवक-युवती, मैनेजर को दी गई कड़ी चेतावनी: बिलासपुर : शहर में...
बिलासपुर में देर रात बार पर पुलिस की सख्ती: आधी रात के बाद भी जाम छलकाते मिले युवक-युवती, मैनेजर को दी गई कड़ी चेतावनी:
बिलासपुर : शहर में रात के सन्नाटे को चीरते हुए बार और पबों की चहल-पहल पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। रविवार देर रात पुलिस टीम ने शहर के प्रमुख बार और पबों में औचक छापेमारी की, जहां रात 12 बजे के बाद भी जाम छलकते नजर आए।
छापेमारी के दौरान हैवंस पार्क बार में युवक-युवतियाँ खुलेआम शराब का सेवन करते पाए गए। कुछ ग्राहक ग्राउंड फ्लोर पर खुले में बैठे थे, जबकि अन्य ऊपर बने बार में जाम में डूबे हुए थे। मौके पर मौजूद महिला आरक्षकों ने सख्ती दिखाते हुए उन्हें बार से बाहर निकाला और चेतावनी दी।
पुलिस ने बार प्रबंधन को भी जमकर फटकार लगाई। बार मैनेजर को स्पष्ट रूप से बताया गया कि नियमानुसार निर्धारित समय के बाद शराब परोसना कानूनन अपराध है, और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई के पीछे पुलिस का उद्देश्य शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखना और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना बताया गया है।
शहरवासियों में पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना हो रही है, वहीं प्रशासन ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में इस तरह की छापेमारी और भी तेज की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं