Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

PM मोदी का ऐतिहासिक JK दौरा: देश को मिलेगी वंदे भारत, चिनाब और अंजी पुलों की सौगात; 46,000 करोड़ की विकास योजनाएं होंगी समर्पित

PM मोदी का ऐतिहासिक JK दौरा: देश को मिलेगी वंदे भारत, चिनाब और अंजी पुलों की सौगात; 46,000 करोड़ की विकास योजनाएं होंगी समर्पित: रायपुर/नई द...


PM मोदी का ऐतिहासिक JK दौरा: देश को मिलेगी वंदे भारत, चिनाब और अंजी पुलों की सौगात; 46,000 करोड़ की विकास योजनाएं होंगी समर्पित:

रायपुर/नई दिल्ली : 6 जून को इतिहास रचने जा रहा है जम्मू-कश्मीर, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास की गूंज और तकनीकी चमत्कारों की झलक लेकर वहां पहुंचेंगे। अपने इस दौरे में प्रधानमंत्री विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज — चिनाब पुल — का उद्घाटन करेंगे, और साथ ही भारत के पहले केबल-स्टे रेल ब्रिज — अंजी पुल — को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

यह सिर्फ पुलों का उद्घाटन नहीं, बल्कि एक नए युग की शुरुआत है। चिनाब नदी पर बना यह अद्वितीय स्टील आर्च ब्रिज, समुद्र तल से 359 मीटर ऊंचा है — दुनिया भर में सबसे ऊंचा। 1,315 मीटर लंबा यह पुल न केवल इंजीनियरिंग का अजूबा है, बल्कि जम्मू से श्रीनगर तक की दूरी को भी नई रफ्तार देगा। कटरा से श्रीनगर तक वंदे भारत ट्रेन के सफर में अब महज तीन घंटे लगेंगे।

वहीं अंजी पुल, जो भारत का पहला केबल-स्टे रेल ब्रिज है, दुर्गम पहाड़ियों के बीच रेल यातायात की एक नई राह खोलेगा। प्रधानमंत्री मोदी इस अवसर पर 272 किमी लंबी उदयपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक (USBRL) परियोजना को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे, जिसमें 36 सुरंगें और 943 पुल शामिल हैं। यह परियोजना कश्मीर को पूरे भारत से हर मौसम में जोड़ने वाला एक स्थायी समाधान है।

प्रधानमंत्री कटरा से श्रीनगर के लिए दो नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे, जो तीर्थयात्रियों, पर्यटकों और आम यात्रियों को गति, सुविधा और विश्वास का अनुभव देंगी।


सड़कें होंगी सशक्त, सीमाएं होंगी सशक्त:

जम्मू-कश्मीर में अंतिम छोर तक कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने की दिशा में, प्रधानमंत्री कई अहम सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे। इसमें रफियाबाद से कुपवाड़ा तक NH-701 पर सड़क चौड़ीकरण और शोपियां बाइपास रोड (NH-444) शामिल हैं, जिनकी कुल लागत 1,952 करोड़ रुपये से अधिक है।

इसके साथ ही श्रीनगर में संग्रामा और बेमिना जंक्शनों पर दो फ्लाईओवर परियोजनाएं भी जनता को समर्पित की जाएंगी, जिससे यातायात में राहत मिलेगी और आवागमन सुगम होगा।


स्वास्थ्य में भी होगी क्रांति:

कटरा में प्रधानमंत्री श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की आधारशिला रखेंगे, जो 350 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाला रियासी जिले का पहला मेडिकल कॉलेज होगा। यह संस्थान स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।


नई शुरुआत, नए सपने:

प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा केवल उद्घाटन और शिलान्यास का नहीं, बल्कि जम्मू-कश्मीर के लिए एक नई विकास गाथा का शुभारंभ है। यह दौरा उस संकल्प को दर्शाता है, जिसमें हर घाटी, हर पहाड़ी, हर गांव को भारत के विकास की मुख्यधारा से जोड़ना है।


कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket