रायपुर में आमों की धूम: अफगानिस्तान की 'हूर' से लेकर जापान के 'मियाजाकी' तक 200 से अधिक वैराइटी प्रदर्शित: रायपुर, छत्तीसग...
रायपुर में आमों की धूम: अफगानिस्तान की 'हूर' से लेकर जापान के 'मियाजाकी' तक 200 से अधिक वैराइटी प्रदर्शित:
रायपुर, छत्तीसगढ़ : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के प्रांगण में आयोजित राष्ट्रीय मैंगो फेस्टिवल में इस बार आमों की खुशबू ने देश ही नहीं, विदेश की सरहदों को भी पार कर लिया। इस खास अवसर पर पाकिस्तान की चर्चित आम वैरायटी ‘हूर’ ने भी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसने दर्शकों का विशेष ध्यान खींचा।
इस भव्य प्रदर्शनी में बस्तर की पारंपरिक किस्मों से लेकर अफगानिस्तान की विदेशी वैरायटी तक 200 से ज्यादा प्रकार के आमों का संगम देखने को मिला। यहां आमों के आकार भी उतने ही चौंकाने वाले रहे — कुछ आम केवल 2 इंच के, तो कुछ 15 इंच तक के!
महोत्सव की शान बना जापान का चर्चित ‘मियाजाकी’ आम, जिसकी कीमत सुनकर लोग हैरान रह गए। एक से डेढ़ किलो वजनी इस आम की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3 लाख 45 हजार रुपए तक है। इसे सुरक्षा घेरे में विशेष प्रदर्शन के लिए रखा गया है।
देशभर से आए बागवानी विशेषज्ञ, किसान और आमप्रेमियों के लिए यह आयोजन एक ज्ञानवर्धक और स्वादपूर्ण अनुभव बनकर सामने आया है। फेस्टिवल में आमों की न केवल प्रदर्शनी, बल्कि स्वाद प्रतियोगिताएं, किसान संगोष्ठियां और नवाचारों की भी झलक देखने को मिल रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार और कृषि विश्वविद्यालय की संयुक्त मेज़बानी में यह आयोजन ‘कृषि से समृद्धि’ की दिशा में एक अभिनव पहल माना जा रहा है। रायपुर में पहली बार इतने व्यापक स्तर पर आयोजित यह महोत्सव न केवल स्वाद का संगम है, बल्कि वैश्विक कृषि-संस्कृति के मेल का भी प्रतीक बन गया है।
कोई टिप्पणी नहीं