Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

2 करोड़ की साइबर ठगी! कमीशन की लालच में फंसे 'साहू जी', अब सलाखों के पीछे बीतेगी जिंदगी

  2 करोड़ की साइबर ठगी! कमीशन की लालच में फंसे 'साहू जी', अब सलाखों के पीछे बीतेगी जिंदगी : कवर्धा :  छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में ...

  2 करोड़ की साइबर ठगी! कमीशन की लालच में फंसे 'साहू जी', अब सलाखों के पीछे बीतेगी जिंदगी :

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 करोड़ रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में एक अहम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। हाथीडोम गांव निवासी नामदेव साहू को पुलिस ने धर दबोचा है, जो गिरोह के लिए बैंक खाते किराए पर देकर मोटा कमीशन कमाता था।

जानकारी के अनुसार, नामदेव के ICICI बैंक में एक करेंट अकाउंट है, जिसमें फिलहाल 70 लाख रुपये से अधिक जमा हैं। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए इस खाते को तुरंत होल्ड कर दिया, जिससे आरोपी रकम निकाल नहीं सका।


ठगी का मास्टरमाइंड अब भी फरार:

इस हाई-प्रोफाइल ठगी कांड का असली सरगना सत्या दुबे बताया जा रहा है, जो लोहारा थाना क्षेत्र के कुरुआ गांव का निवासी है। फिलहाल वह फरार है, लेकिन पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के लिए लगातार दबिश दे रही हैं।


 16 राज्यों में 56 मुकदमे:

नामदेव साहू के खिलाफ देश के 16 राज्यों में कुल 56 मामले दर्ज हैं। वह फर्जी वेबसाइटों और फिशिंग लिंक के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाकर बड़ी-बड़ी रकम हड़पता था।


पुलिस की अपील: “सतर्क रहें, सुरक्षित रहें”

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र छवाई ने बताया,

> "यह कार्रवाई साइबर अपराध के खिलाफ हमारी सतत लड़ाई का हिस्सा है। जांच जारी है और हम गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रहे हैं।"

उन्होंने आम जनता से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि किसी भी अनजान लिंक, कॉल या मैसेज पर भरोसा न करें और अपनी व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें।

👉 सावधान रहें, सतर्क रहें — साइबर ठगों से बचें!

📞 किसी भी संदेहजनक गतिविधि की जानकारी तुरंत निकटतम पुलिस थाने या साइबर सेल को दें।

कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket