युक्तियुक्तकरण के विरुद्ध कांग्रेस की हुंकार: छत्तीसगढ़ में निकलेगी 'शिक्षा न्याय यात्रा': पलारी, बलौदा बाजार : छत्तीसगढ़ में शिक्ष...
युक्तियुक्तकरण के विरुद्ध कांग्रेस की हुंकार: छत्तीसगढ़ में निकलेगी 'शिक्षा न्याय यात्रा':
पलारी, बलौदा बाजार : छत्तीसगढ़ में शिक्षा व्यवस्था पर मंडरा रहे संकट को लेकर कांग्रेस ने सरकार की युक्तियुक्तकरण नीति के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सोमवार को बलौदा बाजार जिले के पलारी नगर में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान किया कि पार्टी पूरे प्रदेश में "शिक्षा न्याय यात्रा" निकालेगी।
श्री बैज ने कहा कि राज्य में करीब 50 हजार शिक्षकों की भारी कमी है, लेकिन इसके बावजूद सरकार शिक्षकों की नियुक्ति करने के बजाय स्कूलों को बंद करने का कदम उठा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि युक्तियुक्तकरण की आड़ में शिक्षा का अधिकार छीना जा रहा है, और इससे गांव-गांव के बच्चों के भविष्य पर संकट गहराता जा रहा है।
"शिक्षा बच्चों का मूल अधिकार है और हम किसी भी सूरत में इसे खत्म नहीं होने देंगे," श्री बैज ने दोटूक कहा। उन्होंने आगे बताया कि शिक्षा न्याय यात्रा का उद्देश्य जनता को जागरूक करना, शिक्षक संगठनों को साथ जोड़ना और सरकार पर दबाव बनाकर इस निर्णय को वापस करवाना है।
कांग्रेस के इस कदम को राज्य के ग्रामीण अंचलों में शिक्षा की रक्षा के लिए एक जन आंदोलन के रूप में देखा जा रहा है। यात्रा की तारीखों और विस्तृत कार्यक्रम की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं