नारिया कोडोली में समर कैंप का हुआ शुभारंभ, अभिभावकों ने दिखाया उत्साह: नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के दूरस्थ और पहाड़ी अंचल में बसे ग्राम नारिय...
नारिया कोडोली में समर कैंप का हुआ शुभारंभ, अभिभावकों ने दिखाया उत्साह:
नारायणपुर : छत्तीसगढ़ के दूरस्थ और पहाड़ी अंचल में बसे ग्राम नारिया कोडोली में सोमवार को समर कैंप का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर गांव के स्कूल में अभिभावक मित्रों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें समर कैंप की गतिविधियों और उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में बड़ी संख्या में अभिभावक मित्र शामिल हुए और बच्चों की गर्मी की छुट्टियों को रचनात्मक और ज्ञानवर्धक बनाने के लिए कैंप को एक सराहनीय पहल बताया। इस दौरान शिक्षकों ने समर कैंप में होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी—जैसे कि चित्रकला, खेल, कहानी लेखन, विज्ञान प्रयोग और स्थानीय कला-संस्कृति से जुड़ी कार्यशालाएं।
गांव के शिक्षक प्रमोद नेताम ने कहा, "यह समर कैंप बच्चों की प्रतिभा निखारने और उन्हें आत्मविश्वासी बनाने का एक मंच है। अभिभावकों का सहयोग मिलना हमारे लिए प्रेरणादायक है।"
अभिभावकों ने भी अपने विचार साझा किए और इस प्रयास को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। ग्राम पंचायत और स्कूल प्रबंधन ने संयुक्त रूप से कैंप की व्यवस्था सुनिश्चित करने का वादा किया।
यह समर कैंप न सिर्फ बच्चों के लिए सीखने का अवसर है, बल्कि यह गांव में शिक्षा और समुदाय के आपसी सहयोग का भी एक शानदार उदाहरण बन रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं