दुर्गूकोंदल में चिरायु योजना से बच्चों को मिल रही नई ज़िंदगी: दुर्गूकोंदल: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना बच्चों के लिए वरदान साब...
दुर्गूकोंदल में चिरायु योजना से बच्चों को मिल रही नई ज़िंदगी:
दुर्गूकोंदल: राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी चिरायु योजना बच्चों के लिए वरदान साबित हो रही है। इसी योजना के अंतर्गत ब्लॉक के ग्राम एनहूर निवासी दो वर्षीय प्रवीण और ग्राम नेवारी की डेढ़ वर्षीय लवण्या का क्लब फुट (टेढ़े पैर) से पीड़ित होने के बाद सफल ऑपरेशन किया गया।
दोनों बच्चों के पैर जन्म से ही मुड़े हुए थे, जिससे चलना-फिरना संभव नहीं था। परिजनों की आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं थी कि वे महंगा इलाज करवा सकें। ऐसे में चिरायु योजना की मदद से उन्हें रायपुर ले जाकर निशुल्क इलाज उपलब्ध कराया गया।
चिकित्सकों ने बताया कि अब दोनों बच्चों के पैर ठीक हो चुके हैं और आगे चलकर वे सामान्य बच्चों की तरह चल सकेंगे। परिजन खुशी से भावुक हो उठे और सरकार व चिकित्सा टीम के प्रति आभार जताया।
दुर्गूकोंदल ब्लॉक में अब तक कई बच्चों को इस योजना से नई ज़िंदगी मिल चुकी है। यह योजना न केवल इलाज का साधन बनी है, बल्कि ग्रामीणों के लिए आशा की किरण भी है।
कोई टिप्पणी नहीं