देवगांव में समाधान शिविर: 153 आवेदन, 50 मामलों का मौके पर निराकरण: फरसगांव (छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजना सुशासन तिहा...
देवगांव में समाधान शिविर: 153 आवेदन, 50 मामलों का मौके पर निराकरण:
फरसगांव (छत्तीसगढ़) : छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजना सुशासन तिहार के तहत बुधवार को फरसगांव ब्लॉक के ग्राम देवगांव में क्लस्टर स्तरीय समाधान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य था – जनता की समस्याओं का स्थल पर ही त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना।
शिविर में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 153 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 50 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया। शेष आवेदनों को प्रक्रिया में लेकर शीघ्र कार्रवाई का भरोसा अधिकारियों ने दिलाया।
शिविर में राजस्व, पंचायत, कृषि, विद्युत, महिला एवं बाल विकास विभाग समेत कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। नागरिकों ने राशन कार्ड, बिजली कनेक्शन, पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जैसे मुद्दों को लेकर आवेदन किए।
गांव के लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से उन्हें अपने घर के पास ही सरकारी सेवाओं का लाभ मिल रहा है और बार-बार दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ते।
जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी शिविर में पहुंचे और लोगों की समस्याएं सुनकर तत्काल निर्देश दिए।
सुशासन तिहार के तहत ऐसे समाधान शिविर आगे भी अन्य गांवों में आयोजित किए जाएंगे।
कोई टिप्पणी नहीं