मारकेल-1 में सड़क बदहाल, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी—जल्द निर्माण की मांग: जगदलपुर : शहर की सीमा से लगे मारकेल-1 पंचायत की सड़कें बद...
- Advertisement -
![]()
मारकेल-1 में सड़क बदहाल, ग्रामीणों को हो रही भारी परेशानी—जल्द निर्माण की मांग:
जगदलपुर : शहर की सीमा से लगे मारकेल-1 पंचायत की सड़कें बदहाल हालात में हैं। हाईवे से गांव के भीतर जाने वाली मुख्य सड़क सालों से उपेक्षा का शिकार है। खासतौर पर स्कूल के पास से होकर गुजरने वाली यह सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है।
गड्ढों से भरी यह सड़क अब वाहन तो दूर, पैदल चलने लायक भी नहीं रही। बारिश के मौसम में हालात और भी बदतर हो जाते हैं। कीचड़ और पानी भरने से लोग फिसलते हैं और बच्चों को स्कूल पहुंचना भी चुनौती बन गया है।
ग्रामीणों ने कई बार निर्माण की मांग उठाई है, लेकिन अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। पंचायत और जिला प्रशासन से मांग है कि जल्द इस सड़क का निर्माण शुरू कराया जाए, ताकि आम जनजीवन को राहत मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं