लेटर बम पर सियासी धमाका: भूपेश बोले-बृजमोहन फोड़ रहे बम, बैज ने उठाए सुशासन पर सवाल, अग्रवाल ने बताई चिट्ठी की वजह: रायपुर : छत्तीसगढ़ की ...
लेटर बम पर सियासी धमाका: भूपेश बोले-बृजमोहन फोड़ रहे बम, बैज ने उठाए सुशासन पर सवाल, अग्रवाल ने बताई चिट्ठी की वजह:
रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजनीति में बीजेपी सांसद बृजमोहन अग्रवाल के 'लेटर बम' ने हलचल मचा दी है। लगातार राज्य सरकार को पत्र लिखकर जनसमस्याएं उठाने वाले अग्रवाल अब अपनी ही पार्टी के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निशाने पर नहीं, बल्कि सियासी बयानों के केंद्र में हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तंज कसते हुए कहा, “बृजमोहन जी अब लेटर बम फोड़ रहे हैं। ये सरकार की नाकामी की खुली पोल है।” वहीं कांग्रेस नेता दीपक बैज ने सवाल दागा, “जब सांसद ही शिकायत कर रहे हैं तो ‘सुशासन तिहार’ मनाने का क्या औचित्य है?”
सांसद अग्रवाल ने भी चुप्पी तोड़ते हुए अपनी चिट्ठियों को जनता की आवाज बताया। उन्होंने कहा, “मैंने जो पत्र लिखा है, वो आम लोगों की पीड़ा को लेकर है। ये किसी सरकार के खिलाफ नहीं, बल्कि जनता की भलाई के लिए हैं।”
सत्ता में रहते हुए सहयोगी, और अब एक ही पार्टी में होते हुए भी अलग सुर—बृजमोहन अग्रवाल की चिट्ठियों से जो सियासी ताप बढ़ा है, वो आगे और गरमाने वाला है।
कोई टिप्पणी नहीं