सुशासन तिहार के अंतर्गत 260 मरीजों की जांच और निशुल्क उपचार 4thcolumn.in@बस्तर, 5 मई 2025 । सुशासन तिहार के अंतर्गत बस्तर जिले के तितिरगांव ...
सुशासन तिहार के अंतर्गत 260 मरीजों की जांच और निशुल्क उपचार
4thcolumn.in@बस्तर, 5 मई 2025। सुशासन तिहार के अंतर्गत बस्तर जिले के तितिरगांव में आयोजित समाधान शिविर के दौरान स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों को व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराईं। शिविर का आयोजन जनहित में किया गया, जिससे सैकड़ों ग्रामीणों को लाभ मिला।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारियों की सक्रिय भागीदारी
शिविर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. सी. मैत्री, बीएमओ नानगुर डॉ. जे. एल. दरियो, बीपीएम शकुंतला, तथा बीईटीओ सुनैना सेते समेत स्वास्थ्य विभाग की विशेषज्ञ टीम एवं RBSH टीम की उल्लेखनीय उपस्थिति रही। सभी अधिकारियों और स्वास्थ्य कर्मियों ने मिलकर शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराया।
260 मरीजों की जांच व उपचार
इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 260 मरीजों की स्वास्थ्य जांच एवं उपचार किया गया।
नेत्र परीक्षण: 120 लोगों की आंखों की जांच की गई, जिनमें से 98 लोगों को चश्मे वितरित किए गए।
मोतियाबिंद और टेरीबियम के प्रकरण: 10 मोतियाबिंद और 4 टेरीबीयम के मरीजों को चिन्हांकित कर ऑपरेशन कराने की सलाह दी गई।
अन्य स्वास्थ्य जांच और उपचार
135 लोगों का बीपी और शुगर परीक्षण
50 लोगों का हीमोग्लोबिन जांच
45 सिक्लिंग सेल एनीमिया जांच
20 मलेरिया परीक्षण
जांच के दौरान 1 सिक्लिंग सेल एनीमिया और 1 मलेरिया पॉजिटिव प्रकरण पाए गए। दोनों मरीजों को तुरंत लक्षणों के आधार पर समुचित उपचार प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य विभाग बस्तर के अन्य प्रयास
बस्तर जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रयासरत है। हाल के महीनों में विभाग द्वारा मुक्त दवा वितरण, टीकाकरण अभियान, मलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम, निःक्षय निरामय और गर्भवती महिलाओं व बच्चों के लिए विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर जैसी अनेक पहलें चलाई गई हैं, जिनसे जिले के हजारों नागरिक लाभान्वित हुए हैं।
जनस्वास्थ्य के लिए सतत प्रतिबद्धता
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय बसाक ने कहा कि,
> "हमारी प्राथमिकता है कि जिले के हर अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचे। समाधान शिविर जैसे आयोजन इसी दिशा में हमारी प्रतिबद्धता का परिचायक हैं।"
बस्तर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग भविष्य में भी जनस्वास्थ्य के हित में इसी तरह के शिविरों का आयोजन जारी रखेगा।
कोई टिप्पणी नहीं