ऑपरेशन सिंदूर जारी है, देश एकजुट": रक्षा मंत्री का ऐलान, राहुल बोले- हम सरकार के साथ: नई दिल्ली : पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद...
ऑपरेशन सिंदूर जारी है, देश एकजुट": रक्षा मंत्री का ऐलान, राहुल बोले- हम सरकार के साथ:
नई दिल्ली : पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद भारत का सख्त रुख बरकरार है। गुरुवार को दिल्ली में हुई ऑल पार्टी मीटिंग में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा, "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह अब भी जारी है।" उन्होंने 7 मई को पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक का ज़िक्र करते हुए कहा कि सुरक्षा बल सतर्क हैं और जरूरत पड़ी तो अगला कदम उठाने में देर नहीं की जाएगी।
बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत सभी प्रमुख दलों के नेता मौजूद रहे। इस अहम बैठक में विपक्ष ने भी सरकार को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
राहुल गांधी ने कहा, "यह राष्ट्रीय सुरक्षा का सवाल है। हम सभी दल इस वक्त सरकार के साथ हैं। देश की एकता और सुरक्षा सबसे ऊपर है।"
केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने भी रक्षा मंत्री की बात दोहराई और कहा कि यह सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की संप्रभुता की रक्षा का संकल्प है।
संदेश साफ है—दुनिया देख रही है कि भारत एक है।
कोई टिप्पणी नहीं