Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

Classic Header

{fbt_classic_header}

Top Ad

ब्रेकिंग :

latest

Ads

Girl in a jacket

ऑपरेशन सिंदूर: शहीदों के नाम सीएम साय की गर्जना — "अब सुनो हमारा गर्जन, अपनी अंतिम सांस में..."

  ऑपरेशन सिंदूर: शहीदों के नाम सीएम साय की गर्जना — "अब सुनो हमारा गर्जन, अपनी अंतिम सांस में: रायपुर :  पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने प...

 

ऑपरेशन सिंदूर: शहीदों के नाम सीएम साय की गर्जना — "अब सुनो हमारा गर्जन, अपनी अंतिम सांस में:

रायपुर : पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया था। कश्मीर की वादियों में उस दिन सिर्फ गोलियों की आवाज गूंजी — 28 मासूमों की ज़िंदगी एक पल में उजड़ गई। धर्म और नाम पूछकर चलाई गई गोलियों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया।

हमले को बीते 15 दिन हो चुके थे। देशभर में एक ही सवाल गूंज रहा था — अब क्या होगा? और जवाब आया आधी रात को।

भारत ने पाकिस्तान की ज़मीन पर घुसकर, 9 आतंकी ठिकानों को मटियामेट कर दिया। एयरस्ट्राइक की इस कार्रवाई को कोडनेम दिया गया — ऑपरेशन सिंदूर।

इस कड़ी कार्रवाई के बाद देश में मातम की चुप्पी टूट गई। लोगों ने राहत की सांस ली और वीरगति को प्राप्त लोगों के लिए मोमबत्तियों की जगह अब मशालें उठने लगीं।

इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक भावनात्मक संदेश साझा किया। उन्होंने लिखा:


"जो पहलगाम में सुहाग खो बैठीं, उन बहनों को मेरी ये पंक्तियां समर्पित हैं —

अब सुनो हमारा गर्जन, अपनी अंतिम सांस में,

अब न सहेंगे आंसू, अब नहीं कोई खामोशी।

ये सिंदूर अब सिर्फ मांग नहीं, प्रतिशोध की अग्नि है।"

साय की यह गर्जना न केवल श्रद्धांजलि थी, बल्कि एक स्पष्ट संदेश भी — अब चुप्पी नहीं, जवाब होगा।




कोई टिप्पणी नहीं

Girl in a jacket