तेंदूपत्ता केंद्रों में नक्सली कहर: 551 बोरे जलाए, 30 लाख की क्षति: कांकेर, छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने एक बार फिर जंगल के गरीबों की मेहनत को...
तेंदूपत्ता केंद्रों में नक्सली कहर: 551 बोरे जलाए, 30 लाख की क्षति:
कांकेर, छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने एक बार फिर जंगल के गरीबों की मेहनत को आग के हवाले कर दिया। कांकेर जिले के कापसी परिक्षेत्र में स्थित छह तेंदूपत्ता खरीदी केंद्रों को निशाना बनाते हुए नक्सलियों ने आगजनी की घटना को अंजाम दिया। इस घटना में कुल 551 मानक बोरा तेंदूपत्ता जलकर खाक हो गया, जिससे लगभग 30 लाख रुपये की क्षति का अनुमान लगाया गया है।
घटना बड़गांव थाना क्षेत्र की मेंड्रा समिति और परतापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली परतापुर समिति के केंद्रों में घटी। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने तेंदूपत्ता को बारिश से बचाने के लिए ढककर रखा था। लेकिन नक्सलियों ने रात के अंधेरे में खरीदी केंद्रों में घुसकर आग लगा दी। देखते ही देखते तेंदूपत्ता की बोरी में लगी आग विकराल हो गई और सारा संग्रहित माल जलकर राख हो गया।
स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और क्षति का आकलन शुरू किया। तेंदूपत्ता संग्रहण पर आश्रित हजारों ग्रामीणों को इस घटना से गहरा आर्थिक झटका लगा है। नक्सली घटनाओं से पहले ही सहमे ग्रामीणों में अब और भी भय का माहौल बन गया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है। प्रशासन ने पीड़ित ग्रामीणों को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं