कर्रेगुट्टा में ऑपरेशन जारी रखने की मांग को लेकर नक्सल पीड़ितों ने राज्यपाल और सीएम से की मुलाकात: रायपुर : बस्तर अंचल के नक्सल पीड़ितों ...
कर्रेगुट्टा में ऑपरेशन जारी रखने की मांग को लेकर नक्सल पीड़ितों ने राज्यपाल और सीएम से की मुलाकात:
रायपुर : बस्तर अंचल के नक्सल पीड़ितों ने सोमवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राज्यपाल रमेन डेका से मुलाकात कर कर्रेगुट्टा में चल रहे एंटी-नक्सल ऑपरेशन को हर हाल में जारी रखने की मांग की। पीड़ितों ने बताया कि नक्सली हिंसा ने उनके जीवन में स्थायी जख्म दिए हैं — किसी ने अपने परिजन को खोया, किसी की आंखें चली गईं, तो कोई हमेशा के लिए अपंग हो गया।
इन लोगों ने सरकार को सौंपे गए आवेदन में आग्रह किया कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर स्थित कर्रेगुट्टा जैसे दुर्गम क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की कार्रवाई किसी भी हाल में थमनी नहीं चाहिए।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मुलाकात के बाद कहा, “आज सुकमा, बीजापुर और कांकेर के नक्सल पीड़ित मेरे पास आए। इन्होंने जो दर्द झेला है, वह कोई कल्पना नहीं कर सकता। दुख की बात यह है कि कुछ लोग दिल्ली में बैठकर ऑपरेशन बंद कराने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी इन पीड़ितों की पीड़ा जानने की कोशिश नहीं की।”
राज्यपाल रमेन डेका ने भी पीड़ितों को भरोसा दिलाया कि सरकार उनके साथ खड़ी है और नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई आखिरी दम तक जारी रहेगी।
कोई टिप्पणी नहीं