संकरी पुलिया बनी खतरे की जड़, एक माह में दूसरा हादसा – लोगों में आक्रोश: पखांजूर : पखांजूर-बांदे मुख्य मार्ग पर ग्राम पीवी-39 के पास स्थि...
संकरी पुलिया बनी खतरे की जड़, एक माह में दूसरा हादसा – लोगों में आक्रोश:
पखांजूर : पखांजूर-बांदे मुख्य मार्ग पर ग्राम पीवी-39 के पास स्थित संकरी पुलिया एक बार फिर हादसे का कारण बनी। मंगलवार शाम एक स्कॉर्पियो वाहन पुलिया से फिसलकर नीचे गिर गया। गनीमत रही कि चालक को कोई गंभीर चोट नहीं आई, लेकिन गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
एक माह के भीतर यह दूसरा हादसा है। इससे पहले एक टाटा ऐस भी इसी पुलिया से नीचे गिर चुका है। लगातार हो रही घटनाओं से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि पुलिया की चौड़ाई बहुत कम है और किनारे पर कोई सुरक्षा दीवार या रेलिंग नहीं है, जिससे हादसों का खतरा लगातार बना हुआ है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कई बार पुलिया के चौड़ीकरण और मरम्मत की मांग की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द सुधार नहीं किया गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
प्रशासन से सख्त कदम की मांग:
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर पुलिया की मरम्मत शीघ्र नहीं की गई, तो वे सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। उनका कहना है कि विकास के नाम पर योजनाएं तो बनती हैं, लेकिन ज़मीनी हकीकत में बदलाव नजर नहीं आता।
कोई टिप्पणी नहीं